Suchnaji

EPS 95 उच्च पेंशन: EPFO Portal पर गलत ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने वाले दोबारा भरें फॉर्म, Reset Option का अब मौका

EPS 95 उच्च पेंशन: EPFO Portal पर गलत ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने वाले दोबारा भरें फॉर्म, Reset Option का अब मौका
  • पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करते समय रिसेट का ऑप्शन नहीं दिया जा जा रहा था। इस वजह से बहुत से कर्मचारियों, अधिकारियों व पूर्व कार्मिक आवेदन करते समय अपनी गलतियों को सुधार नहीं पाए थे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 का आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मई है। अब तक इस तारीख को बढ़ाने को लेकर कोई खबर नहीं आ रही है। फिलहाल, 3 मई को ही अंतिम तारीख मानी जाए। जिन लोगों ने ईपीएफओ पोर्टल पर गलत ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भर दिया है, उनके लिए अच्छी खबर है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:    Mazdoor Diwas 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कीजिए Paid Holiday, BSP, कोल इंडिया, बालको, NTPC, JSPL संग अन्य सेक्टर में करीब 10 लाख से अधिक हैं मजदूर

पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करते समय रिसेट का ऑप्शन नहीं दिया जा जा रहा था। इस वजह से बहुत से कर्मचारियों, अधिकारियों व पूर्व कार्मिक आवेदन करते समय अपनी गलतियों को सुधार नहीं पाए थे। गलत फॉर्म ही भर दिया गया। इसको लेकर काफी तनाव की स्थिति थी। अब ईपीएफओ पोर्टल पर रिसेट का ऑप्शन खोल दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95 पर बड़ा अपडेट: ये जानकारी बहुत जरूरी,पेंशन में लाखों का फायदा या नुकसान, सबको देना ही पड़ेगा ब्याज

इसलिए जिन्होंने गलत फॉर्म भरा है या कुछ दस्तावेज छूट गए हैं। वे अब दोबारा अपना फॉर्म सही से भर सकते हैं। यह बेहतर मौका कार्मिकों को मिल गया है। इसलिए एक बार फिर आप अपना फॉर्म चेक कर लीजिए। कहीं कुछ गलत है तो तत्काल उसे सुधारने की दिशा में प्रयास शुरू कीजिए। अन्यथा आपको ये चूक भारी भी पड़ सकती है।

ये खबर भी पढ़ें:   Bhilai Steel Plant Accident: बीएसपी ED वर्क्स और CGM को नोटिस के बाद अब GM सस्पेंड

भिलाई स्टील प्लांट की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी और उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्‌डी ने इस विषय को लेकर ईपीएस 95 के नोडल अधिकारियों से बातचीत की थी। यूनियन का कहना है कि वर्तमान और पूर्व कार्मिकों के लिए बेहतर अवसर मिला है। इसलिए ईपीएफओ पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भर चुके कार्मिक अपना फॉर्म जरूर चेक करें। कहीं कुछ गलती हुई है तो उसे तत्काल सुधार लें।

सीटू की पूर्व अध्यक्ष सविता मालवीय ने अपना फॉर्म दोबारा भरा। गलतियों को सुधारने के बाद सफलतापूर्वक फॉर्म को भर दिया है। इसलिए यूनियन की तरफ से अपील की जा रही है कि जो लोग सुविधा का लाभ नहीं ले सके हैं, उसे इसका फायदा उठाएं।

ये खबर भी पढ़ें:    CG Achanakmar Tiger Reserve: छत्तीसगढ़ में पहली बार बाघ का रेडियो कॉलर, कुनबा बढ़ाने आई एक बाघिन