EPS 95 Higher Pension: EPFO, 38 हजार पेंशन, इंवेस्टमेंट, रिटर्न और कैलकुलेशन पर बड़ा दावा

  • 13 महीने की पेंशन से पांच लाख की भरपाई हो सकती है। उसके बाद व्यक्ति या उसकी पत्नी को जीवन भर निवेश से मुक्त पेंशन मिलेगी।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) के कैलकुलेशन को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। पेंशन गणना, EPFO पर सोशल मीडिया (Social Media) में कई पोस्ट साझा किए जा रहे हैं। एक ऐसा ही पोस्ट सूचनाजी.कॉम आपके सामने रख रहा है। इस पोस्ट में किए गए दावे पर पेंशनभोगी द्वारा ही पलटवार किया गया है। सच्चाई बताने की कोशिश की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि की ताज़ा खबर: 15 हजार से ज्यादा सैलरी नहीं है रोड़ा, दो जगह से एक साथ ऐसे बनें EPFO मेंबर

रामकृष्ण पिल्लई एक पोस्ट में एक पीपीओ ऑडर (PPO Order) की कॉपी साझा की गई। लिखा गया कि यह पीपीओ देखें। 1995 में कर्मचारी का वेतन केवल 3500 था और उसने उस वेतन पर योगदान दिया। 2017 में उसका वेतन 135721 था और उसने उस वेतन पर योगदान दिया। अब वह 114146 रुपये के पेंशन योग्य वेतन के आधार पर पेंशन का हकदार है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO News: आपके परिवार को कहां से मिलेगा लाखों का बीमा, जानिए

और वह 37,716 रुपये की पेंशन का हकदार है। उसे लगभग 35+ लाख जमा करने होंगे और उसे 30+बकाया यानी एरियर मिलेगा। इस प्रकार उसका शुद्ध आउटफ्लो लगभग 5 लाख होगा, जिसे वह अगले 1+ वर्षों में वसूल कर सकता है और उसे/उसके नामांकित व्यक्ति को शेष जीवन के लिए मुफ्त पेंशन मिलेगी। सभी के साथ ऐसा नहीं है। कम करियर प्रगति या वेतन वृद्धि वाले लोगों को यह लाभ नहीं मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: आत्मसम्मान के साथ जीने का हक चाहते हैं वरिष्ठ नागरिक, मतदान पर बड़ा फैसला, BJP की बढ़ी धड़कन

इस पोस्ट पर कई कमेंट हुए। पेंशनभोगी अपनी-अपनी बात रख रहे थे। तमाम कमेंट पर एक बार फिर रामकृष्ण पिल्लई ने जवाब दिया। लिखा-राजिंदर सिंह…। इस मामले में आपका नेट आउट फ्लो 35 लाख नहीं, बल्कि सिर्फ़ 5 लाख है। इसलिए 35 लाख के आधार पर आपकी गणना सही नहीं है। 5 लाख के भुगतान पर आपको 37,721 रुपये प्रति माह पेंशन मिल रही है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: आत्मसम्मान के साथ जीने का हक चाहते हैं वरिष्ठ नागरिक, मतदान पर बड़ा फैसला, BJP की बढ़ी धड़कन

आपके निवेश पर रिटर्न क्या है? (37721×12) ÷5,00, 000/100=89.69% प्रति वर्ष। अब मुझे बताइए 8% सही है या 89,69%।
आप भूल गए कि इस मामले में 13 महीने की पेंशन से पांच लाख की भरपाई हो सकती है। उसके बाद व्यक्ति या उसकी पत्नी को जीवन भर निवेश से मुक्त पेंशन मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Pension News: कब-किसे और कैसे मिलेगी विधवा, विधुर पेंशन, पढ़िए EPFO की गाइडलाइन

वैसे कौन सा बैंक आपको 8% ब्याज दे रहा है, सिवाय कुछ बैंकों के, जहां पूंजी हानि का जोखिम अनुसूचित बैंकों से अधिक है। अपनी गणना पर एक बार फिर से विचार करें। आप कहां गलत हैं? और अपनी भ्रामक टिप्पणी को हटा दें।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन और लोकसभा चुनाव: पेंशनभोगी बोले-हम स्किल धारी हैं भिखारी नहीं…