EPS 95 पेंशनर्स सरकार को भरते थे Super Tax, आज पाई-पाई को मोहताज, पेंशनभोगी वोट बैंक भी नहीं…

  • ईपीएस पेंशनभोगी वर्तमान में राजनीतिक दलों के लिए वोट बैंक नहीं हैं।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95 Pension) की आस अब भी बरकरार है। न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए को बढ़ाकर 7500 रुपए करने की मांग की जा रही है। लेकिन, सरकार और ईपीएफओ की तरफ से भाव तक नहीं दिया गया।। इस बात को लेकर पेंशनर्स खासा नाराज चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट से विरोध दर्ज कराया जा रहा है। वहीं, पेंशनभोगियों की पीड़ा बयां की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : आप मेंबर पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है। बस UAN में आपका KYC अपडेट होना जरूरी है। ईपीएफओ सदस्य ध्यान दें।

ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95 Pension) आंदोलन के एक सक्रिय सदस्य Vilas Ramchandra Gogawale ने फेसबुक पर एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपना दर्द बयां किया। लिखा-एक हमारा भी जमाना था। सभी EPS 95 पेंशनर्स खुद मेहनत करके सरकार को सुपर टैक्स भी भरते थे। समाज में हमारी इज्जत होती थी। समाज में प्रतिष्ठा थी।

ये खबर भी पढ़ें : इससे खत्म हो जाएगी आपकी EPFO सदस्यता, ऐसे बढ़ाएं EPF का पैसा, 86 लाख तक आएगा एकाउंट में

आज सरकार के पास हर पेंशनर्स के कम से कम पचीस तीस लाख जमा है। इन्हीं जमा हुई खुद की राशि में का कुछ हिस्सा सरकार को मांगते हैं, हम भीख नहीं मांगते। यह बात सरकार को समझ नहं आती। यह ताज्जुब की बात है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन और लोकसभा चुनाव: पेंशनभोगी बोले-हम स्किल धारी हैं भिखारी नहीं…

पेंशनभोगी राजनीतिक दलों के लिए वोट बैंक नहीं

एक अन्य पेंशनर्स ने ईपीएस न्यूनतम पेंशन पर अपना पक्ष रखा। लिखा-ईपीएस पेंशन (EPS Pension) में वृद्धि की संभावना बहुत कम है, जो एक स्व-वित्तपोषित पेंशन योजना है। यदि पेंशन फंड का प्रदर्शन अच्छा है, तो वार्षिक बोनस ही एकमात्र संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO News: आपके परिवार को कहां से मिलेगा लाखों का बीमा, जानिए

सरकारी समर्थन से न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) में वृद्धि एक व्यक्तिपरक संभावना है। यह सरकार की प्राथमिकता और उदारता पर निर्भर करता है। ईपीएस पेंशनभोगी वर्तमान में राजनीतिक दलों के लिए वोट बैंक नहीं हैं।

चुनाव के समय ही सबसे ज्यादा आरोप

रामकृष्ण पिल्लई ने लिखा-चुनाव का समय है। चुनाव के समय में ही सबसे ज़्यादा आरोप-प्रत्यारोप लगते हैं। धोखाधड़ी से लेकर लूटपाट और छेड़छाड़ से लेकर बलात्कार तक। उनके पास क्या बचा है?

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि की ताज़ा खबर: 15 हजार से ज्यादा सैलरी नहीं है रोड़ा, दो जगह से एक साथ ऐसे बनें EPFO मेंबर