बीएसपी से रिटायरमेंट के बाद भी कर्मियों ने जताई को-आपरेटिव सोसाइटी से जुड़े रहने की इच्छा
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी इम्प्लाइज को-आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने मई-2022 में सेवानिवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इनमें सीजीएम इंचार्ज प्लेट मिल जीपी ओझा से लेकर गैर अधिकारी वर्ग के कुल 36 सदस्य तक शामिल हैं। सोसाइटी में हुए एक कार्यक्रम में इन रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, उपहार व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान किया गया। यह सभी कर्मी 1984 से 1998 के दौरान भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से संबद्ध हुए थे। हमेशा की तरह सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों ने संस्था से जुड़े रहने की इच्छा जताई।
समारोह में रिटायर सदस्यों की दीर्घसेवा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि सभी वरिष्ठ सदस्य अपना वृहद अनुभव लेकर जीवन की नई पारी शुरू कर रहे हैं एक मार्गदर्शक के तौर पर इन सभी सदस्यों का हमेशा अलग स्थान रहेगा। रिटायर होने वालों में ओर हैंडलिंग प्लांट से इमामुद्दीन, उमेश कुमार पटेल, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से सुरेंद्र प्रसाद, मन्नूलाल टंडन, सुरेंद्र कुमार, स्टोर्स से राजकुमार साहू, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से मुक्तानंद वर्मा, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से सेवकराम साहू, रविशंकर रे, मशीन असेंबलिंग एंड री-इंजीनियरिंग शॉप-1 (मार्स) से रामदयाल, कमलकांत, वीयूएलसीएन से अजीतराम साहू शामिल हैं।
इसी तरह सीपीडी से संतोष कुमार, प्लेट मिल से दिनेश कुमार, सीजीएम इंचार्ज जीपी ओझा, आरपी मलिक, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल से गोपाल राम, वायर रॉड मिल से शिव प्रकाश,देवेंद्र दास, मेडिकल से शरद कुमार, आक्सीजन प्लांट-2 से रामसेवक कुम्हार, आरके चंद्राकर, ब्लास्ट फर्नेस से राम विनय तिवारी, जनरल इस्टैब्लिशमेंट से नरेश चौधरी, दयावती, सिंटर प्लांट-2 से लक्ष्मण सिंह रावटे, मटेरियल रिकवरी विभाग से अब्दुल कुद्दुस, फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप से सुमंत मुखर्जी,सुखचरण लाल,गोविंद शर्मा, रिफ्रैक्ट्री मटेरियल प्लांट-2 से नरेंद्र कुमार, मर्चेंट मिल से मिलनराम साहू, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से पुर्णेंदु कुमार, इंस्ट्रूमेंटेशन से रामलखन शंकर, रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग-2 से विद्यासागर तंबोली, टाउनशिप इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग विभाग से गोपाल प्रसाद साहू शामिल हैं। समारोह में इन रिटायर कर्मियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपना सेवाकाल याद किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष द्वय अशोक राठौर, असमां परवीन,संचालक-विपिन बन्छोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरनलाल देवांगन,जानकीराव,सतानंद चंद्राकर, शशिभूषण सिंह, वेदप्रकाश सूर्यवंशी एवं नितिशा साहू तथा स्टाफ के सदस्य मौजूद थे। समापन पर आभार प्रदर्शन विपिन बन्छोर ने किया।