भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल में किया उत्कृष्ट कार्य, प्रबंधन ने दिया पुरस्कार
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मिल जोन-1 के अन्तर्गत मर्चेन्ट मिल विभाग में कर्म शिरोमणि और पाली शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल एवं वायर रॉड मिल) अजय बेदी, महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल) आरजी दलाल एवं अनुभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के आरएमपी-3 ने मई में तोड़ा मार्च का रिकॉर्ड, रचा उत्पादन का नया कीर्तिमान
इसी के तहत कार्यक्रम में जोगेश जोशी-सहायक रोलर एवं एमवीवीजे सूर्य प्रकाश-मास्टर ऑपरेटिव्ह (क्रेन) को पाली शिरोमणि पुरस्कार का पुरस्कार दिया गया। किशोर कुमार गोस्वामी-सहायक रोलर-कम-सीनियर ऑपरेटिव्ह, सुशांतो गुप्ता-ऑपरेटिव्ह (सर्विसेस), आशीष कुमार-वरिष्ठ तक्नीशियन (यांत्रिकी), सगीर अहमद-वरिष्ठ तक्नीशियन (यांत्रिकी), तिरथ राम साहू-वरिष्ठ तक्नीशियन (विद्युत), सतीश कुमार अग्रवाल-सीनियर ऑपरेटिव्ह (पुलपिट), मर्चेन्ट मिल को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-7 एसजीपी में हादसा, आग में झुलसकर एक मजदूर की मौत, दूसरा जख्मी, फायर ब्रिगेड ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, बीएसपी ने शुरू की जांच
विभाग प्रमुख व मुख्य महाप्रबंधक अजय बेदी ने अपने उद्बोधन में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने व संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर प्रतिफल प्राप्त करने पर जोर दिया। भिलाई इस्पात संयंत्र में शिरोमणि पुरस्कार योजना की शुरुआत नवंबर-2018 से हुई है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूर्ण करने के साथ-साथ सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है।
इस योजना के तहत कर्म शिरोमणि पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने उस माह में बेहतरीन कार्य का प्रदर्शन किया हो एवं पाली शिरोमणी पुरस्कार में उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने विगत तिमाही के दौरान पाली प्रभारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो।
मर्चेन्ट मिल विभाग में शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत अब तक 37 कर्म शिरोमणि एवं 14 पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार-उप महाप्रबंधक (का-मिल्स जोन-1) द्वारा किया गया।