SAIL के Durgapur Steel Plant में धमाका, कई किलोमीटर तक गूंजी आवाज़, कर्मी का कान सुन्न

  • सेल डीएसपी (SAIL DSP) के बीओएफ कन्वर्टर 3 में बीती रात हादसा हो गया।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) में फिर हादसा हो गया है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर तक सुनी गई। धमाके के वक्त एक मजदूर वहीं काम कर रहा था, वह किसी तक भाग कर अपनी जान बचा सका।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Durgapur Steel Plant एक्सीडेंट में झुलसे 1 और कर्मी की मौत, CGM-DSO सस्पेंड, पर गुस्सा शांत नहीं

एक नियमित कर्मचारी बाल-बाल बच गया, लेकिन उसका कान सुन्न हो गया। आंख लाल हो गई। आनन-फानन में कर्मी को प्लांट मेडकल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गापुर स्टील प्लांट के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। बेड नंबर 9 पर कर्मी का उपचार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 पेंशन: पेंशनर्स की मांग EPFO-सरकार लौटाए जमा पैसा, उसी पैसे से खोलेंगे चाय-पान और पकौड़े की दुकान

सेल डीएसपी (SAIL DSP) के बीओएफ कन्वर्टर 3 में बीती रात हादसा हो गया। रात 9 बजे ब्लास्ट हुआ। हादसे की खबर लगते ही उच्चाधिकारी और ट्रेड यूनियन के नेता मौके पर पहुंचे। रात 12 बजे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Durgapur Steel Plant एक्सीडेंट में झुलसे 1 और कर्मी की मौत, CGM-DSO सस्पेंड, पर गुस्सा शांत नहीं

बताया जा रहा है कि दुर्गापुर के रहने वाले शंकर रूई दास 3 माह पूर्व ही रेगुलर हुआ है। हादसे की आवाज से वह इस कद्र दहशत में है कि कुछ बोल भी नहीं पा रहा था। मौत को नजदीक से देखने वाले कर्मी ने दास्ता सुनाई।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट: मेन गेट पर अब धूप में नहीं तपेंगे कर्मचारी-अधिकारी, बन रहा शेड

कन्वर्टर 2 में झुलस चुके हैं 5 कार्मिक

29 फरवरी को बीओएफ के कन्वर्टर 2 में हादसा हुआ था। धमाके की वजह से हॉट मेटल की चपेट में सीनियर मैनेजर समेत 5 कार्मिक चपेट में आए थे।
80 प्रतिशत तक झुलसे दो कर्मियों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। अन्य का उपचार जारी है। इसी तरह अलॉय स्टील प्लांट में भी हादसा हुआ था, जहां 80 प्रतिशत झुलसे कर्मी की भी इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL RFID: बोकारो स्टील प्लांट के खिलाफ DLC धनबाद में परिवाद दायर, मामला अब उलझा

लगातार हादसे पर उठ रहे सवाल

दुर्गापुर स्टील प्लांट में लगातार हो रहे हादसे को लेकर ट्रेड यूनियनें भड़की हुई हैं। प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। उच्चाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। सेफ्टी को लेकर बरती जा रही लापरवाही अब जानलेवा साबित हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL में आ रहा Five Day Work Week, चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश का बड़ा बयान