सेल के नाम पर फर्जी वायरल हो रहा 6000 का उपहार जीतने का मैसेज, ठगों ने बिछाया जाल, न खोलें लिंक और न करें वायरल, आप रहें धोखेबाज़ों से सावधान!
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की 50वीं वर्षगांठ के उत्सव के नाम पर उपहार जीतने का झांसा ठगों ने देना शुरू कर दिया है। ठगों का गिरोह सेल की हर इकाइयों मे सक्रिय हो गया है। पिछले दिनों सेल की ओर जारी स्पेशल लोगो और चेयरमैन सहित सभी डायरेक्टर इंचार्ज की फोटो लगाकर फर्जी मैसेज वायरल किए जा रहे हैं, जिसमें छह हजार रुपए तक जीतने का झांसा दिया जा रहा है। बकायदा लिंक वायरल किया जा रहा है ताकि लोग ठगों के झांसे में आएं और ठगी का शिकार हो जाएं। सेल प्रबंधन ने ठगों के इस खेल की जानकारी लगते ही जनहित में सूचना प्रसारित कर इससे बचने की अपील की है।

बता दें कि सेल के नाम से अलग-अलग फर्जी संदेश और लिंक अज्ञात व्यक्तियों द्वारा व्हाट्सएप और विभिन्न अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किए जा रहे हैं, जिसमें कुछ विशेष उपहार जीतने की घोषणा की गई है। यह एक फेक मैसेज है। सेल ने अपील किया है कि इस प्रकार के किसी भी लिंक को न खोलें और न ही इसे फॉरवर्ड करें। सेल प्रबंधन का कहना है कि वायरल मैसेज के लिंक को ओपन न करें।
ठगों के मंसूबे को नाकाम करने के लिए लिंक को वायरल भी न करें। यह ठगों के गिरोह द्वारा तेजी से वायरल किया जा रहा है। इसलिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ उनके परिवार से अपील की जा रही है कि वे इस तरह के झांसे में न फंसे। प्रबंधन किसी तरह का कोई इस तरह की प्रतियोगिता आयोजितत नहीं कर रही है, जिसमें सवाल के बदले उपहार देने की बात कही जा रही है।