भिलाई के सेक्टर-5 में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत, दो जख्मी
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई के सेक्टर-5 में भीषण सड़क हादसा हुआ है। 22 वर्षीय दुर्गेश कुमार गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हैं। इन्हें सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिर में गंभीर चोट लगी हुई है। हादसे की खबर लगते ही परिवार और रिश्तेदारों का तांता अस्पताल में लगा हुआ है। वहीं, भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी भी सक्रिय हो गए हैं।
चिकित्सकों के मुताबिक 22 वर्षीय युवक दुर्गेश कुमार गोस्वामी को मृत अवस्था में लाया गया था, जबकि महिला और पुरुष जख्मी हालत में थे। दो घायलों को वार्ड में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि सेक्टर-9 अस्पताल की तरफ से एक तेज रफ्तार में बाइक सवार मुर्गा चौक की तरफ आ रहा था। सेक्टर-5 चौक के पास उसने पीछे से तीन लोगों को ठोकर मार दी, जिससे वह अनियंत्रत होकर सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। जबकि ठोकर लगने की वजह से दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक अन्य को मामूली चोट लगी है।