Flower Show 2023: राउरकेला में पुष्प प्रेमियों का जमावड़ा शुरू, भिलाई मैत्रीबाग में रविवार को फ्लॉवर शो, इधर-अतनु भौमिक सम्मानित
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के उद्यानकृषि विभाग द्वारा आयोजित 55वां वार्षिक उद्यान कृषि प्रदर्शनी-2023 शनिवार को जुबली पार्क में शुरू हुआ। इधर-भिलाई स्टील प्लांट की ओर से मैत्रीबाग में फ्लॉवर शो रविवार को है। सुबह 9 बजे उद्घाटन होगा। देर शाम तक आयोजन होगा।
राउरकेला इस्पात शहर के बहुप्रतीक्षित शीतकालीन प्रदर्शनी का उद्घाटन बतौर मुख्य अथिति, आर.एस.पी. के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रबंध निदेशक (आरएसपी) सनक मिश्र, दीपिका महिला संघति की अध्यक्षा, सीमा भौमिक, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एस.आर.सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशसान) पीके.शतपथी, कार्यपालक निदेशक (परियेाजना) पीके.साहू, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ. बी.के.होता, डी.एम.एस. की उपाध्यक्ष हर्षाला सूर्यवंशी, हिरणमयी शतपथी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशसन एवं सीएसआर) एके नायक और आरएसपी के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति थे।
निदेशक प्रभारी ने सभी गण्यमान्यों के साथ प्रदर्शनी का परिदर्शन किया और इसकी सराहना की। श्री भौमिक ने इस तरह के भव्य प्रदर्शनी के आयोजन के लिए उद्यानकृषि विभाग के प्रयासों की भी सराहा, जो राउरकलावासियों के उद्यानकृषि के शौक और बगीचे के खूसूरत रखरखाव को मान्यता देता है।
प्रदर्शनी में कटे हुए फूल, गमले वाले पौधे, फल, सब्जियां, बोन्साई, डिनर कटोरी सज्जा, सर्वोत्तम पुष्प सज्जा, बटन होल, गुलदस्ते, गुलाब छोड़ अन्य फूलों का हार तथा फूलों और पत्तियों से बने विभिन्न नमूने जैसी विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियां देखी गईं।
बड़ी संख्या में दर्शकों ने खूबसूरती से बनाए गए जुबली पार्क में फूलों, सब्जियों और फलों की असंख्य किस्मों जैसे गुलाब, गुलदौदी, डाहलिया, डायनथस, स्वीट पीर, एंटीरहिनम, कार्नेशन्स, कैलेंडुला, फ्लॉक्स, पैन्सी, जरबेरा, ल्यूपिन, मैरीगोल्ड, एस्टर, साल्विया, ग्लैडियोली, कैंडिटुफ्ट और कई अन्यों फूलों के प्रदर्शनी की सराहना की। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। प्रदर्शनी का समापन 5 फरवरी को शाम 4 बजे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।
एनआइटी राउरकेला ने अतनु भौमिक को किया सम्मानित
इधर-राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक एनआईटी, राउरकेला द्वारा ‘प्रतिष्ठित पूर्व छात्र’ पुरस्कार से सम्मानित किए गए। पूर्व छात्र पुरस्कार-2022 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार संस्था के दीक्षांत समारोह के दौरान, महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश सिंह द्वारा मुख्य अतिथि, अध्यक्ष (सेल) सोमा मंडल तथा बीओजी एवं निदेशक (एनआईटी, राउरकेला) प्रोफेसर केके उमामहेश्वर राव की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (पूर्ववर्ती आरईसी), राउरकेला से धातुकर्म में बीटेक डिग्री अर्जित किये हुए, श्री भौमिक को धातु, खनन और इस्पात उद्योग के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।