Bhilai Township में पानी टंकियों को बनाने की पड़ी नींव, जल्द आएगा प्रेशर से पानी

  • भिलाई टाउनशिप की पानी टंकियों के निर्माण हेतु भूमि-पूजन संपन्न।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के नगर सेवा विभाग (Municipal Services Department) द्वारा, सेक्टर 4 मेंटेनेंस आफिस के सामने के मैदान में टाउनशिप की 4 नई पानी टंकियों के निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमिपूजन किया गया। जिसका औपचारिक तरीके से विधिवत भूमि पूजन, भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने पूजा पाठ कर सांकेतिक रूप से खुदाई कर निर्माण कार्य की शुरुआत की।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bhilai Steel Plant के 567 अधिकारियों-कर्मचारियों के हिस्से आया जवाहर, नेहरू और जवाहर लाल नेहरू ग्रुप अवॉर्ड, पढ़िए नाम

इस भूमि पूजन में, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) अनुराग उपाध्याय एवं उप महाप्रबंधक (एनबीसीसी) शैलेश कुमार विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) जे वाय सपकाले, महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं विभाग) विजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) राधिका एस श्रीनिवासन, महाप्रबंधक (ईडी पी एंड ए सचिवालय) एच शेखर, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग) विष्णु कुमार पाठक एवं उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग) डीसी सिंह सहित नगर सेवा विभाग के विभिन्न सेक्शन के कार्मिकगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bhilai Steel Plant के 567 अधिकारियों-कर्मचारियों के हिस्से आया जवाहर, नेहरू और जवाहर लाल नेहरू ग्रुप अवॉर्ड, पढ़िए नाम

चारो पानी टंकी के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी, सार्वजानिक क्षेत्र की एक ईकाई, एनबीसीसी को दी गई है। इसमें सेक्टर-4 में दो तथा सेक्टर 1 व 5 में एक-एक पानी टंकी का निर्माण करना शामिल है। निर्माण कंपनी द्वारा उक्त कार्य को 9 महीने में पूर्ण किया जायेगा। प्रत्येक पानी टंकी की क्षमता 1875 क्यूबीक मीटर है।

ये खबर भी पढ़ें : SEWA को लेकर बड़ा बवाल, BSP के इन कार्मिकों के परिवार को मिल रहा 50 लाख

सार्वजानिक क्षेत्र की इकाई एनबीसीसी, इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निर्माण हेतु एक विश्वस्त एवं अनुभवी कंपनी है। भिलाई इस्पात संयंत्र और एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने तीन वर्ष की अवधि के लिए एक एमओयू साइन किया है। जिसके अंतर्गत, एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड, भिलाई टाउनशिप एवं भिलाई माइंस में भावी इन्फ्रास्ट्रक्चर संबधित परियोजनाओं के लिए, कंसल्टेंसी एवं प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट सेवायें देगा। जैसे भिलाई टाउनशिप की पानी टंकियों का निर्माण, कम्पोजिट बिल्डिंग, सड़क निर्माण टाउनशिप के क्वार्टरों की मरम्मत एवं गैर आवासीय भवनों का रखरखाव व खेल सुविधाओं के पुनर्निर्माण में सेवायें प्रदान करना आदि।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL हड़ताल में शामिल होने का फैसला 20 जनवरी की NJCS मीटिंग पर टिका,  Bokaro से बड़ी खबर

इस कंपनी को अभी टाउनशिप में, बड़े निर्माण कार्य जैसे 4 पानी टंकीयों का निर्माण तथा 7 ओवर हेड आरसीसी टैंक के संधारण हेतु कार्य दिया गया है। इन कार्यों के पूर्ण होने पर टाउनशिप के रहवासियों के मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिलता था गिफ्ट, लंबे समय से बंद, फिर से करें चालू