Friendship Cup 2023 T-20 Cricket Tournament: मध्य प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ को पहले मैच में हराया

  • मौसम को देखते हुए 20 ओवर के स्थान पर 10-10 ओवरों का मैच खेला गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दिव्यांग T20 सीरीज का आगाज छत्तीसगढ़ में हो गया है। इसका गवाह भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) का ग्राउंड बना। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की टीम दिव्यांग क्रिकेट ग्राउंड (भिलाई निवास के सामने) खेल रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  शकुनि के पांसों से खेलने की डेढ़ होशियारी ले डूबी कांग्रेस को

बुधवार को खेले गए मैच को रिशेड्यूल किया गया। मौसम को देखते हुए 20 ओवर के स्थान पर 10-10 ओवरों का मैच खेला गया। टॉस मध्य प्रदेश ने जीता एवं पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम 10 ओवर में आठ विकेट पर 63 रन बनाए। जय दास ने 14 रन, वीरेंद्र ने 11 रन बनाए।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Chairman बोकारो स्टील प्लांट के दौरे पर, कब्जेदारों पर बड़ा एक्शन

गेंदबाजी करते हुए मध्य प्रदेश के शिव प्रताप ने चार विकेट, संजीव एवं नितिन ने एक-एक विकेट लिए। दो खिलाड़ी रन आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम ने 6.4 ओवर में चार विकेट पर 67 रन बनाए।

प्रतीक ने नॉट आउट 19 रन, आकाश यादव ने 17 रन बनाए। छत्तीसगढ़ के गेंदबाद राम साहू ने दो विकेट, भानु ने एक विकेट एवं एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। आज के मैच के अंपायर शिवधर एवं मयंक विनोद देवघरे थे।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Rourkela Steel Plant से आई डरावनी तस्वीर, कर्मी स्ट्रेचर पर

एसोसिएशन के वाइस प्रेजिडेंट अभिषेक सिंह ने बताया कि इसके पूर्व फ्रेंडशिप कप दिव्यांग T20 सीरीज के मैच कराए गए हैं। मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र बछोर (अध्यक्ष-ऑफिसर्स एसोसिएशन बीएसपी),  साईराम जाखड़ (डीजीएम एवं अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी बीएसपी), छत्तीसगढ़ दिव्यांग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें :  CM Face Breaking: छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा अपडेट, जानें MP और राजस्थान की रिपोर्ट

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ दिव्यांग एसोसिएशन (Chhattisgarh Disabled Association) के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, सचिव श्रीमंत झा, आफिस सेक्रेटरी कृष्णामूति, प्रबंधक आकाश वैष्णव सहित खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: बीएसपी मेन गेट के पास बड़ा हादसा, 5वीं बार टूटा बैरियर, बची जान