भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों-अधिकारियों को समय पर ड्यूटी नहीं पहुंचने दे रही मालगाड़ी, जागो प्रबंधन जागो

Goods train is not allowing the employees and officers of Bhilai Steel Plant to reach their duty on time, wake up management wake up
खुर्सीपार रेलवे फाटक के पास अंडर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव सालों पुराना है। किंतु अभी तक इस पर कोई काम शुरू होता दिख नहीं रहा है।
  • आए दिन जोरा तराई गेट में परेशान रहते हैं कर्मी
  • जोरा तराई गेट पर रात्रि पाली ड्यूटी जाने के दौरान मालगाड़ी 9.50 बजे खड़ी कर देता है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारी समय पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस (Biometric Attendance) नहीं लगा पा रहे हैं। मालगाड़ी रास्ता रोक रही है। भीड़ के मामले में जोरातराई गेट हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। कहा जाता है कि जोरा तराई गेट की चाबी मेंन गेट के नियंत्रण में रहता है। यहां पर ड्यूटी करने वाले जवान भी अलग ही रौब में रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के प्रमोशन में NEPP की अड़चन, प्रबंधन थमा रहा चिट्ठी, मचा हड़कंप

यहां पर दो चेकिंग गेट हैं। यह दोनों गेट के बीच 1 किलोमीटर का फासला है। कर्मियों को इन दोनों गेटों से चेकिंग के बाद अंदर छोड़ जाता है। अंदर वाले चेकिंग गेट में ड्यूटी के समय मुश्किल से दो गेट खोला जाता है एवं उन्हीं दो गेट में से अंदर और बाहर आना जाना होता है। एवं इस गेट में हजारों के तादाद में ठेका श्रमिक एवं थोड़े बहुत स्थाई श्रमिक आते जाते हैं। कम गेट खुलने के कारण लोग हर दिन परेशान होते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: विवाहित, अविवाहित और नवविवाहित कर्मियों को BSP के तर्ज पर दीजिए BSL में सेलम स्टील का शुभ सौगात बर्तन सेट: BAKS

जोरा तराई रेलवे फाटक पर हर दिन लगता है घंटों जाम

जोरा तराई के इन दोनों चेकिंग गेट के बीच ओवर हैंडलिंग प्लांट से मरोदा की तरफ एक रेल लाइन गुजरती है, जिस पर ड्यूटी टाइम में 20-20 मिनट तक रॉ मैटेरियल वाली मालगाड़ी अथवा खाली मालगाड़ी गुजराती है। इसके कारण जाम लग जाता है। इसके बारे में सूचना जी में पहले भी प्रमुखता से खबरें प्रसारित की थी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट डायरेक्टर इंचार्ज इंटरव्यू: DIC की रेस में BSP, BSL, Alloy, ISP, RDCIS, RSP, Salem, MECON, NMDC के 12 अफसर, पढ़ें नाम

यही हाल है खुर्सीपार रेलवे फाटक एवं अंदर वाले रेल लाइन का

खुर्सीपार रेलवे फाटक के पास अंडर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव सालों पुराना है। किंतु अभी तक इस पर कोई काम शुरू होता दिख नहीं रहा है। यहां एक बार फाटक गिरने से कभी-कभी तो 30 से 40 मिनट तक चार-पांच ट्रेन में गुजारने तक फाटक नहीं खुलता है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नक्सलवादी आत्मसमर्पण-पीड़ित राहत पुनर्वास नीति 2025 लागू, जिलों में बनी कमेटी

ऐसे में कर्मियों का देरी से अपने विभाग में पहुंचना स्वाभाविक बात है, जैसे तैसे भारतीय रेलवे के फाटक को पार करने के बाद जैसे ही भिलाई इस्पात संयंत्र के बाउंड्री वॉल को पार करते हैं। अक्सर ड्यूटी टाइम में वहां पर भी लोको मूवमेंट रहता है जिसके कारण संयंत्र आने वाले कर्मी समय पर अपने विभाग तक नहीं पहुंच पाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के मजदूरों की 9 रुपए बढ़ी मजदूरी, पढ़ें डिटेल

हर दिन होते हैं बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए लेट

जोरा तराई गेट से आने वाली कर्मी महीने में कई कई दिनों तक समय पर बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं लगा पाते हैं। यही स्थिति कई बार खुर्सीपार गेट से आने वाले कर्मियों का रहता है। ड्यूटी टाइम पर रेलवे मूवमेंट की शिकायत करने पर प्रबंधन यह बोलकर टाल देता है कि जब भी फाटक पर जाम के कारण देरी होती है। बस उस देरी के कारण को बता दीजिए। रही बात रेलवे मूवमेंट बंद करवाने का काम कर पाना संभव नहीं है। ऐसा लगता है कि इस समस्या का प्रबंध के पास कोई समाधान नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस 2025: बहादुरी में भिलाई स्टील प्लांट का फायर ब्रिगेड पूरे भारत में है मशहूर