डाक विभाग के स्पेशल कवर पर सेल-राउरकेला स्टील प्लांट की विकास गाथा
आरएसपी के मुख्य महा प्रबंधक (एच.आर.डी.) राजश्री बनर्जी और उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) तथा संचार प्रमुख अर्चना शतपथी ने इस्पात संयंत्र की ओर से उनसे विशेष कवर ग्रहण किया।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। 23 से 25 सितंबर तक रेवेनशॉ विश्वविद्यालय, कटक में आयोजित 11वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी, ओफिलेक्स-2022 के दौरान डाक विभाग के सेल-राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) पर एक स्मारकीय विशेष कवर जारी किया गया।
ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर ने सचिव, डाक विभाग और अध्यक्ष, डाक सेवा बोर्ड, विनीत पांडे एवं मुख्य पोस्ट मास्टर, जनरल, ओडिशा सर्कल, सुवेंदु स्वाईं की उपस्थिति में विशेष कवर जारी किया। आरएसपी के मुख्य महा प्रबंधक (एच.आर.डी.) राजश्री बनर्जी और उप महा प्रबंधक (जन संपर्क) तथा संचार मुख्य अर्चना शतपथी ने इस्पात संयंत्र की ओर से उनसे विशेष कवर ग्रहण किया।
राष्ट्र निर्माण में सार्वजनिक क्षेत्र में देश के पहले इस्पात संयंत्र राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा प्रदान की जा रही सेवा की मान्यता स्वरूप डाक विभाग द्वारा विशेष कवर लाया गया है । लिफाफा देश के कुछ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और रक्षा परियोजनाओं को प्रदर्शित करता है, जिसमें आर.एस.पी. के स्टील का इस्तेमाल किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें:सेल बोनस की जंग अब आयरन ओर और कोयला खदान में शुरू