सर्विसेस की तरह भिलाई इस्पात संयंत्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिलेगा 80% इंसेंटिव! चाहिए 1000 माेबाइल एलाउंस
स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक ने मेडिकल विभाग के कर्मचारियों के साथ उनकी समस्या को लेकर चर्चा की।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित सेक्टर-9 अस्पताल के कर्मचारियों के मुद्दों पर अब मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक ने फोकस किया है। सर्विसेस की तरह स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी 80 प्रतिशत इंसेंटिव की मांग करके एक वर्ग को अपनी तरफ खींचने की कोशिश की है। चुनावी माहौल में इसे बड़ा दांव माना जा रहा है।
स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक ने मेडिकल विभाग के कर्मचारियों के साथ उनकी समस्या को लेकर चर्चा की। कर्मचारियों ने कहा कि मेडिकल स्टाफ को नान वर्क्स की तरह छुट्टी नहीं मिलती, न ही उनकी तरह हमारा कार्य है। हमें संयंत्र के भांति तीनों शिफ्ट सप्ताह भर अति आवश्यक सेवा की तरह कार्य करना पड़ता है, जिस तरीके से फायर ब्रिगेड को सर्विसेस का 80% इंसेंटिव दिया जाता है। उसी प्रकार मेडिकल विभाग को 80% इंसेंटिव दिया जाए।

1000 रुपए मोबाइल एलाउंस संग इसकी उठी मांग
-सेक्टर-9 अस्पताल के साइकिल स्टैंड का ठेका अति शीघ्र किया जाए या वहां पर गार्ड की व्यवस्था की जाए।
-वाशिंग एलाउंस एवं नाइट शिफ्ट एलाउंस की बढ़ोतरी जल्द की जाए।
-नई भर्ती कर मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर किया जाए।
-प्रशिक्षण अवधि दिए जाने वाले स्टाइपेंड को बढ़ाया जाए एवं वह जिस ग्रेड में भर्ती हुआ है, उसका न्यूनतम बेसिक दिया जाए।
-प्रशिक्षण अवधि के स्टाइपेंड का एरियर दिया जाए।
-2003 के बाद भर्ती मेडिकल विभाग के कर्मचारियों का प्रशिक्षण अवधि को जोड़ा जाए।
-39 महीने का एरियर एवं नया वेतनमान जल्द दिया जाए।
-सेक्टर-9 के काफी हाउस में भी इस्पात भवन की भांति खाने की कीमत को कम किया जाए।
ये खबर भी पढ़ें:नान फाइनेंसियल मोटिवेशन का गिफ्ट दें स्टील प्लांट का प्रोडक्ट
इंटक महासचिव ने बोले-जल्द मुद्दे होंगे हल
महासचिव एसके बघेल ने कहा कि इन सब विषयों पर कार्यपालक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं एसके इस्सर से चर्चा किया गया है। जल्द ही कुछ विषयों का निराकरण हो जाएगा। 39 महीने का एरियर एवं नया वेतनमान जल्द लागू करने के लिए एनजेसीएस की बैठक जल्द बुलाने की मांग की गई है। वेतन समझौते को जल्द पूरा किया जाएगा। इंटक यूनियन जिस प्रकार लगातार संघर्ष करके सेल पेंशन स्कीम को लागू करवाया, उसी तरह कर्मचारियों के अन्य मुद्दों को जल्द समाधान करवाएगी।
इसके लिए इंटक यूनियन वचनबद्ध है। चर्चा के दौरान इंटक यूनियन के महासचिव एसके बघेल, अतिरिक्त महासचिव संजय साहू, उप महासचिव अनिमेष पसीने, वरिष्ठ सचिव मानिक राम जैनेंद्र, कार्यकारिणी सदस्य बी. श्रीनिवास राव, जागेश्वर साहू, अवधेश कुमार, भरत लाल उपस्थित थे।