Suchnaji

एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें: ATM Card, Debit Card Block kaise karen

एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें: ATM Card, Debit Card Block kaise karen
  • डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड खो जाने की सूरत में आप सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर्ड है या नहीं।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। ATM Card, Debit Card Block kaise karen: एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड कहीं गुम हो जाने या चोरी होने की स्थिति में कोई भी तनाव में आ जाता है। गलत इस्तेमाल का डर बना रहता है। बैंक एकाउंट से पैसा निकलने की आशंकाओं पर विराम लगाने का आसान तरीका है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Election 2023: उधर बस्तर और दुर्ग में आज वोटिंग, इधर दुर्ग संभाग पहुंची प्रियंका गांधी, जानें बड़ी वजह

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें, ATM Card, Debit Card Block kaise karen, डेबिट कार्ड को ब्लॉक कैसे करें? क्या मैं अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक कर सकता हूं? एटीएम कार्ड ब्लॉक होने के बाद क्या होता है? एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना है? आदि सवालों का जवाब आपको Suchnaji.com की ये खबर देने जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में PM मोदी, कांग्रेस पर हमलावर, कहा जब-जब इनकी सरकार आई, आतंकवाद और नक्सलवाद लाई

ATM Card, Debit Card Block kaise karen

डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड खो जाने की सूरत में आप सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर्ड है या नहीं। अगर, बैंक से रजिस्टर्ड है तो काम आसानी से हो जाएगा। अन्यथा आपको बैंक तक जाना पड़ेगा। अगर, मोबाइल नंबर और बैंक एकाउंट नंबर रजिस्टर्ड है तो इसी नंबर पर ओटीपी आएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant: सिंटर प्लांट 3 के ठेका मजदूरों को अधिकारियों-कर्मचारियों ने दिया दीपावली गिफ्ट

एटीएम, डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने का यह 8 स्टेप अपनाइए

ऑनलाइन एसबीआई के माध्यम से आप इसे कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। अपना कार्ड तुरंत ब्लॉक करने के लिए इस आसान तरीके पर अमल कीजिए।

स्टेप-1: अपने यूज़रनेम और पासवर्ड से www.onlinesbi.sbi पर लॉग-इन करें।

स्टेप-2:“e-Services” टैब के अंतर्गत “Block ATM Card” लिंक का चयन करें।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai में देवेंद्र के व्यवहार का बढ़ता कद, युवाओं में पकड़ जबर्दस्त

स्टेप-3: जिस खाते का एटीएम सह डेबिट कार्ड (ATM Cum Debit Card) ब्लॉक करना चाहते हैं, उस खाते का चयन करें।

स्टेप-4: सभी सक्रिय एवं ब्लॉक किए गए कार्ड्स दिखाई देंगें। आपको कार्ड के प्रथम 4 और अंतिम 4 अंक दिखाई देंगें।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus आंदोलन में कर्मचारियों की पत्नी-बच्चे रहेंगे साथ,  Durgapur Steel Plant में प्रस्ताव पारित

स्टेप-5: जिस कार्ड को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उसका चयन करें और Submit पर क्लिक करें। विवरणों की जांच करें तथा पुष्टि करें।

स्टेप-6: अधिप्रमाणित (Authenticated) करने की विधि जैसे एसएमएस वन टाइम पासवर्ड या प्रोफाइल पासवर्ड का चयन करें।

ये खबर भी पढ़ें :  नक्सल क्षेत्र में वोटिंग से बौखलाहट: बस्तर में फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

स्टेप-7: अगली स्क्रीन पर चयनित ओटीपी पासवर्ड/ प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें तथा Confirm पर क्लिक करें।

स्टेप-8: एटीएम सह डेबिट कार्ड (ATM Cum Debit Card) के सफलतापूर्वक ब्लॉक हो जाने पर एक संदेश टिकट नंबर के साथ दिखाई देगा। इस टिकट नंबर को संदर्भ यानी Reference के लिए नोट कर लें।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के BTI में खाने की गुणवत्ता पर कर्मचारियों का हंगामा, फैला रायता