टाउनशिप की समस्याओं का दस दिन में नहीं हुआ समाधान तो हल्ला बोलेगा हिंदू युवा मंच
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप की समस्याओं का समाधान कराने के लिए हिंदू युवा मंच के सदस्यों ने नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक यूके झा को दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। सीजीएम को चेतावनी दी गई है कि दस दिन के भीतर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता नगर सेवाएं विभाग में हल्ला बोलेंगे।
हिन्दू युवा मंच भिलाई महानगर के संयोजक कृष्णा चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक यूके झा से मुलाकात की। नगर सेवाएं विभाग द्वारा उत्पन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। पानी, सीवर लाइन, ठेला संचालकों के खिलाफ कार्रवाई न करने, मिराज पार्किंग की वसूली, डीपीएस की बाउंड्री वॉल, शराब दुकानों के पास गंदगी आदि विषयों से अवगत कराया गया।
निराकरण के लिए 10 दिन का समय दिया गया। चेतावनी दी गई कि कार्यवाही नहीं होने पर हिन्दू युवा मंच नगर सेवा विभाग में जल्द ही हल्ला बोल करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेंद्र जैन, बबलू सिंह, कमल रंधिवे, नंदलाल प्रसाद, आदित्य सिंह, सुधांशु कोसे, यश गुप्ता आदि शामिल थे।