- मुख्य अतिथि दुर्गापुर व इस्को बर्नपुर इस्पात सयंत्र के निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह थे।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। बर्नपुर स्टेडियम परिसर में सेल सीएसआर के सहयोग से बर्नपुर यूनाइटेड क्लब द्वारा 3 फुटबॉल प्रशिक्षण संस्थान कुइलापुर, हडामडिही एवं बर्नपुर स्टेडियम और बर्नपुर के 2 कबड्डी प्रशिक्षण संस्थान सांता 8 नंबर बस्ती और श्यामबांध को खेल किट प्रदान किया गया।
हर साल आईएसपी ‘सीएसआर’ द्वारा फुटबॉल और कबड्डी प्रशिक्षु खिलाड़ियों किट और गियर वितरित किया जाता है। बर्नपुर इस्को इस्पात सयंत्र के प्रभारी निदेशक बृजेंद्र प्रताप सिंह, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) मनीष राज गुप्ता, कार्यपालक निदेशक (एमएम) तथा बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष अभिक दे, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट) सुरजीत मिश्रा, कार्यनिर्वाही मुख्य महाप्रबंधक (पी एंड ए) यूपी सिंह, कार्यनिर्वाही मुख्य महाप्रबंधक (एफ एंड ए) मोहित मालपाणि, बर्नपुर अस्पताल के कार्यनिर्वाही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉः सुशांत सिन्हा, सयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एंड सीएसआर) बिनोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक) विनीत रावल, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युतीय) दीपक जैन, मुख्य महाप्रबंधक (एस एम एस) जीतेन्द्र कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (पी एंड ए) सुस्मिता रॉय, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) दिनेश कुमार, आसनसोल नगर निगम कि पार्षद अशोक रुद्र और अन्य गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति में बर्नपुर स्टेडियम में वितरण समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि, बर्नपुर इस्को इस्पात सयंत्र के निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह का सयंत्र के कार्यपालक निदेशक (एमएम) तथा बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष अभिक डे द्वारा गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। वहीं बर्नपुर यूनाइटेड क्लब की ओर से बृजेंद्र प्रताप सिंह को क्लब जर्सी देकर क्लब के सदस्य के रूप में जोड़ा गया।
इसके बाद समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने क्लब के पूर्व महासचिव दिलीप बनर्जी की आकस्मिक मृत्यु पर एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
किट एवं गियर वितरण समारोह से पहले इस्को इस्पात सयंत्र के निदेशक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बर्नपुर स्टेडियम में नवनिर्मित जिम ‘बीयूसी फिटनेस सेंटर’ का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद सेल-सीएसआर द्वारा सहायता प्राप्त तीन फुटबॉल प्रशिक्षण संस्थानों (बर्नपुर स्टेडियम, हडामडिही और कुइलापुर) की लड़कियों के बीच एक प्रदर्शनी फुटबॉल मैच आयोजित किया गया।
इस मैच में बार्नपुर स्टेडियम की टीम ने हड़ामडीही-क्विलापुर की संयुक्त टीम को 2-0 से पराजित कर दिया। इसी फुटबॉल प्रशिक्षण संस्थान के लड़कों के बीच एक और प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेला गया, जो गोलरहित समाप्त हुआ। सांता 8 नंबर बस्ती और श्यामबांध के कबड्डी प्रशिक्षण संस्थान सहित तीन फुटबॉल प्रशिक्षण संस्थानों के खिलाड़ियों को किट और उपकरण वितरित किए गए। इस किट और गियर आइटम में जर्सी पैंट, जूते, होज़, बाइक, नी-गार्ड आदि शामिल थे।
बर्नपुर यूनाइटेड क्लब से महासचिव देवर्षि रॉय, विकास दास, सुब्रत पाल, रणजीत कुमार हालदार, दिलीप सिंह, सुब्रत रॉय चौधरी, सुदीप बनर्जी, मीर मुशर्रफ अली, तपन बर्मन, सुशोवन रॉय, सैयद महफुजुल हसन और अन्य सदस्यों इस कार्यक्रम में शामिल हुए।