Suchnaji

BSP नर्सरी में अवैध प्लाटिंग, मकान ध्वस्त, 4 एकड़ जमीन कब्जामुक्त

BSP नर्सरी में अवैध प्लाटिंग, मकान ध्वस्त, 4 एकड़ जमीन कब्जामुक्त

नेवई क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी कार्यवाही जारी रही।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की जमीन से कब्जेदारों को खदेड़ने का काम जारी है। लगातार अभियान का असर भी देखने को मिल रहा है। बीएसपी की नर्सरी की अवैध प्लाटिंग कब्जेदारों ने कर करके बेचना शुरू कर दिया था। बकायदा मकान तक बना लिया गया था। बीएसपी इंफोसर्टमेंट डिपार्टमेंट की टीम पुलिस बल लेकर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: अफसरों की पत्नियों ने गांव में डाला डेरा, महिलाओं को दी सिलाई मशीन

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाए के प्रवर्तन विभाग (Municipal Services Enforcement Department) और भूमि विभाग द्वारा आज नेवई भाटा, नहर के पास कब्जेधारियों के विरुद्ध नेवई पुलिस बल की उपस्थिति में बड़ी कार्यवाही की गई। नेवई क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी कार्यवाही जारी रही।

ये खबर भी पढ़ें : 75th Republic Day 2024: जयंती स्टेडियम में DIC-सेल के डायरेक्टर और दुर्ग में डिप्टी सीएम फहराएंगे तिरंगा

दस हजार स्क्वायर फीट में बने दो अवैध मकान को जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया गया। इसके अलावा दलालों, भू माफियाओं द्वारा नर्सरी के काटा तार के घेरा को तोड़कर, पेड़ कटकर प्लॉटिंग किया जा रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: रेल मिल हादसे की और खुली परत, होगा बड़ा एक्शन

करीब चार एकड़ बीएसपी भूमि से मार्किंग तथा अवैध कब्जा को हटाया गया। बीएसपी का चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। यह कार्यवाही नेवई थाना पुलिस बल की उपस्थिति में इंफोर्समेंट तथा भूमि विभाग द्वारा किया गया। प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों, भू माफिया और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : पीएम मोदी के अभियान के लिए मनीष पांडेय पहुंचे कॉलेजों की चौखट पर