Suchnaji

डिप्लोमा इंजीनियर्स के डेलिगेशन की केन्द्रीय इस्पात मंत्री से अहम मुलाकात, इन जरूरी मुद्दों पर हुई चर्चा

डिप्लोमा इंजीनियर्स के डेलिगेशन की केन्द्रीय इस्पात मंत्री से अहम मुलाकात, इन जरूरी मुद्दों पर हुई चर्चा

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई (Diploma Engineers Association Bhilai) के प्रतिनिधि मंडल (डेलिगेशन) ने मंगलवार को केन्द्रीय इस्पात मंत्री से मुलाकात की। डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन ऑफ इस्पात (Diploma Engineers Federation of Steel) के कार्यकारी अध्यक्ष सह डेब अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी.कुमारस्वामी से भेंट की।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को दुर्ग से विशाखापट्टनम तक मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

केन्द्रीय इस्पात मंत्री एचडी.कुमारस्वामी (Union Steel Minister HD. Kumaraswamy) के पहले भिलाई आगमन पर SAIL में डिप्लोमा इंजीनियर के पदनाम परिवर्तन की शुरुआत को एक पॉजिटिव पहल बताया। साथ-साथ आगे जरूरी सुधार के लिए चर्चा हुई। इसमे जूनियर इंजीनियर पदनाम को एस-3 ग्रेड से लागू करने और सीनियर डिप्लोमा इंजीनियर्स को SAIL में नॉन वर्क्स एरिया में दिए गए पदनाम की तरह सेक्शन इंजीनियर पदनाम देने की मांग रखी गई।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : कर्मचारियों के मुद्दे पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने की केन्द्रीय इस्पात मंत्री से मुलाकात, मिला पॉजिटिव जवाब, जानें

प्रतिनिधि मंडल द्वारा इस बात से भी अवगत कराया गया कि मौजूदा समय में युवा डिप्लोमा इंजीनियर अफसर वर्ग में पदोन्नति के लिए हो रहे एग्जाम देने में बहुत देरी से पात्र हो पा रहे हैं। क्योंकि एस-6 के बाद पांच वर्ष के एक्सपीरिएंस की नियमावली मौजूदा पॉलिसी में रखा गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें: तालपुरी बी ब्लॉक में पर्यावरण एवं स्वच्छता में योगदन देने वाले हुऎ सम्मानित

संघ की यह मांग हैं कि डिप्लोमा इंजीनियर एस-6 में आने के बाद ही एक्जीक्यूटिव कैडर की परीक्षा के लिए पात्र कर दिया जाए।

SAIL में अनेक वरिष्ठ डिप्लोमा इंजीनियर वर्षों से एस-11 में स्टेगनेंट हैं। परिणाम स्वरूप उनके मोटिवेशन में निरंतर कमी आ रही हैं। ऐसे डिप्लोमा इंजीनियर्स को आगे बढ़ाने उन्हें स्टेग्नेशन इंक्रीमेंट देने की मांग की गई ताकि उन्हें भी निरंतर मोटिवेशन मिलें।

ये खबर भी पढ़ें: MLA देवेन्द्र यादव और अन्य गिरफ्तारी के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

डेब के इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य तौर पर अध्यक्ष राजेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद रफी, संगठन सचिव पवन साहू के साथ ही जोनल प्रभारी अजय तमुरिया, सौरभ सुमन व अन्य मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री के साथ बैठक में छाया रहा  39 महीने के एरियर्स  का मुद्दा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117