Suchnaji

BSP सेफ्टी कप क्रिकेट मैच में इमर्जिंग 11 ने 96 रन से मैच जीता, इन्हें मिली 1 रन से जीत

BSP सेफ्टी कप क्रिकेट मैच में इमर्जिंग 11 ने 96 रन से मैच जीता, इन्हें मिली 1 रन से जीत

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। स्टील एम्पलाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) द्वारा आयोजित सेफ्टी कप क्रिकेट मैच काफी रोमांचक हो गया है। जहां एकतरफा जीत हुई, वहीं एक रन से हार का सामना भी करना पड़ा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: एक ही घर में दोबारा हादसा, जान जाने के इंतजार में BSP

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भट्टी थाना प्रभारी विपिन कुमार रंगारी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए प्लांट, सड़क एवं साइबर सुरक्षा पर और अधिक जोर देने की अपील की।

In the BSP Safety Cup cricket match, Emerging 11 won the match by 96 runs, they won by 1 run.
बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर 1 मैं खेले गए मैच में इमर्जिंग 11 ने ईडीडी को 96 रनों से हरा दिया। मैन ऑफ़ द मैच महेश रहे।

 

बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर 1 (BSP Cricket Ground) मैं खेले गए मैच में इमर्जिंग 11 ने ईडीडी को 96 रनों से हरा दिया। मैन ऑफ़ द मैच महेश रहे। दूसरा मैच ओडी 11 विरुद्ध झारखंड 11 के बीच हुआ। ओडी 11 ने एक रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच श्रीनिवास रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Sail RSP News: आप हो जाइए सतर्क, ये तस्वीर आपको डरा देगी

इसी तरह राइजिंग स्टार और स्नाइपर के बीच टक्कर हुई। स्नाइपर ने 10 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच गंभीर सिंह रहे। चौथा मैच राइट्स और कोक वन के बीच खेला गया। राइट्स ने छह रन से जीत हासिल की। मैन ऑफ़ द मैच एलएन राव रहे।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन पाने के लिए भरना होगा 10D फॉर्म, जानिए  प्रोसेस और कितनी है इसकी जरूरी

इस दौरान इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष किचलू, एस रवि, शेखर कुमार शर्मा, धनेश प्रसाद, शिव शंकर सिंह, अजय कुमार मार्टिन, गिरिराज देशमुख, राजकुमार, जीके अग्रवाल, डी शंकर राम, जीत सिन्हा, शिव शंकर साहू, जितेंद्र अग्रवाल, एजे संतोष उपस्थित थे। इन मैचों के अंपायर हरिशंकर यादव, आनंद खरलकर, जीवनलाल एवं संतोष प्रसाद रहे। स्कोरर विनोद देवघरे एवं संदीप वर्मा व कॉमेंटेटर अभय कुमार एवं संजय महाजन थे।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Big News:  भीषण गर्मी में सरकार का स्कूलों के लिए बड़ा फैसला, मंडे से नहीं लगी क्लासेस