चुनावी माहौल में बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने बिछाई सियासी बिसात, इस्पात राज्य मंत्री के हाथों 500 कर्मी होंगे सम्मानित
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने कला मंदिर सिविक सेंटर पहुंचेंगे। सांसद विजय बघेल ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय कराई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के ट्रेड यूनियन चुनाव में सियासी समीकरण बनाने और बिगाड़ने का दांव खेल दिया गया है। चुनावी माहौल में इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को अपने पक्ष में खड़ा करके बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने बड़ा दांव खेल दिया है। इसे लेकर भाजपा के करीबी संगठनों की बेचैनी भी बढ़ चुकी है।
इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 13 जून की शाम भिलाई पहुंच रहे हैं। 14 जून की सुबह से कई कार्यक्रमों में वह हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह बीएसपी वर्कर्स यूनियन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने कला मंदिर सिविक सेंटर पहुंचेंगे। बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता के मुताबिक कोरोना संक्रमण काल में जान जोखिम में डालकर उत्पादन करने वाले करीब 500 कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के हाथों सभी का सम्मान होगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सांसद विजय बघेल ने इस बाबत उज्ज्वल दत्ता के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है उज्जवल दत्ता का कहना है कि दो माह से कार्यक्रम तय किया जा रहा था, लेकिन मंत्रीजी का समय नहीं मिलने की वजह से लेट हुआ। 14 जून का शेड्यूल तय किया जा चुका है। संकट काल में बीएसपी के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया था।
इन्हीं के योगदान की बदौलत कर्मचारियों ने सेल को रिकॉर्ड उत्पादन दिया और कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी। बता दें कि मई दिवस के अवसर पर मेडिकल के 152 कर्मचारियों को यूनियन के द्वारा सम्मानित किया गया था। संयंत्र के कर्मचारियों को अब चुनावी माहौल में साधने का कोई मौका यूनियन नहीं छोड़ रही है।