बीएसपी के सेक्टर-9 हॉस्पिटल में योग क्लिनिक का उद्घाटन, सुबह 8 बजे से मिलेगा योग परामर्श
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित सेक्टर-9 अस्पताल में अब योग क्लिनिक की सेवा शुरू होने जा रही है। उद्घाटन कर दिया गया है। कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द ही नियमित रूप से क्लिनिक की सेवा भी शुरू हो जाएगी। रोज सुबह 8 बजे से क्लिनिक में योग संबंधित परामर्श लिया जा सकेगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी (एमएंडएचएस) डाक्टर एसके इस्सर एवं कार्यकारी सीजीएम (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं) तथा ज्ञानदर्शन योगाश्रम के अध्यक्ष जीपी सिंह की उपस्थिति में ज्ञानदर्शन योगाश्रम, सेक्टर-10 के प्रभारी स्वामी शीलवर्तानंद द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के ओपीडी परिसर के पहली मंजिल में स्थित कमरा नंबर-12 में योग क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सीएमओ द्वय डॉ. एम रवींद्रनाथ व डॉ. प्रमोद बिनायके के मार्गदर्शन में किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त सीएमओ डॉ. अन्नपूर्णी, अतिरिक्त सीएमओ, डॉ. के ठाकुर, जीएम (एमएंडएस) एसएम शाहिद अहमद, जीएम (एमएंडएस) बलवीर सिंह, अतिरिक्त सीएमओ, डॉ. मीनाक्षी दवे, अतिरिक्त सीएमओ डॉ. हर्षवर्धन तथा ज्ञानदर्शन योगाश्रम के सचिव सुदर्शन पालोद विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त डीजीएम (कार्मिक) आर. रंजनी, वरिष्ठ प्रबंधक (अस्पताल प्रशासन) बीके श्रीवास्तव, एएम (नर्सिंग), शैला अब्राहम, ओपीडी सिस्टर इंचार्ज विजया सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
स्टील क्लब सेक्टर-8 में योग दिवस बना
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रेमी फ़िट्नेस क्लासेज़ भिलाई द्वारा स्टील क्लब सेक्टर-8 में योग का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रेमी फ़िट्नेस क्लासेज़ विगत सात वर्षों से रामा प्रेमी, जो कि राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी एवं भिलाई स्टील प्लांट के कोच के निर्देशन में सुनीति उद्यान सेक्टर-8 में संचालित है। यहां सभी वर्ग एवं उम्र के लोग अच्छे स्वास्थ्य के लिए विभिन्न व्यायाम करते हैं। योग के महत्व एवं उसके लाभ को समझते हुए प्रेमी ने अपने दैनिक व्यायाम में योग को भी अंगीकृत किया है।