Suchnaji

International Womens Day 2024: भिलाई स्टील प्लांट की महिला अफसर दौड़ीं, शाम को भिलाई क्लब में होगी पुरस्कारों की बौछार, देखिए फोटो

International Womens Day 2024: भिलाई स्टील प्लांट की महिला अफसर दौड़ीं, शाम को भिलाई क्लब में होगी पुरस्कारों की बौछार, देखिए फोटो

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बीएसपी की महिला अधिकारियों के लिए ओए ने किया विशेष आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। International Womens Day 2024: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को दुनिया भर में मनाया जाएगा। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल भी महिला दिवस मना रहा है।

AD DESCRIPTION

सेल की यूनिट भिलाई स्टील प्लांट की महिलाओं के लिए रविवार को खास आयोजन किया गया। 8 मार्च को शुक्रवार है, इसलिए इससे पहले ही रविवार की छुट्‌टी के दिन आयोजन किया गया।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन की ओर से महिला अधिकारियों के लिए “स्टील वूमेन रन 2024” का आयोजन किया गया। प्रगति भवन से मिराज सीनेमा तक दौड़ हुई है।

स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन और बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने झंडी दिखाकर दौड़ शुरू की।

खास बात यह कि बच्चे से लेकर रिटायरमेंट तक की उम्र वालों ने हिस्सा लिया। 50 से 60 साल के बीच की महिला अधिकारियों में खासा उत्साह देखा गया।

जोश से लबरेज महिला अफसरों ने वॉक करते हुए दौड़ को पूरा किया। किसी ने पैदल चाल की तरह तो कोई रफ्तार में दौड़ता नज़र आया।

महिला अफसरों का जोश रहा हाई

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “स्टील वूमेन रन 2024” के आयोजन में हिस्सा लेने के लिए सुबह 7 बजे से ही महिला अफसर पहुंचना शुरू हो चुकी थीं।

ओए के महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र समेत तमाम पदाधिकारी स्वागत करते रहे। व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए जिम्मेदारी संभाली।

बीएसपी में 225 से अधिक महिला अधिकारी कार्यरत

भिलाई इस्पात संयंत्र में 225 से अधिक महिला अधिकारी कार्यरत हैं, जिनके साथ महिला दिवस के अवसर को एक आयोजन के रूप में मनाने की परम्परा विगत वर्ष से प्रारंभ की गयी थी।

इसी कड़ी में इस वर्ष भी आफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन में “स्टील वूमेन रन 2024” हुई। इस कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र की सभी महिला अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था।

सेफी चेयरमैन एनके बंछोर बोले…

ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि संयंत्र में महिला अधिकारियों का नेतृत्व समय के साथ उभरा है। आज लगभग सभी क्षेत्रों में महिला अधिकारियों ने अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया है। आज की महिला के नेतृत्व एवं उपलब्धियों का उत्सव आफिसर्स एसोसिएशन “स्टील वूमेन रन 2024” के रूप में बना रहा है।

शाम को होगी मस्ती और मिलेगा पुरस्कार

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन की ओर से महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को रोचक बनाया जा रहा है। सुबह दौड़ हुई। शाम को पुरस्कारों की बौछार होगी।

इस कार्यक्रम की अगली कड़ी में शाम 6:30 बजे से सभी महिला अधिकारियों को भिलाई निवास के एमपी हॉल में आमंत्रित किया गया है, जिसमें विभिन्न विषयों पर प्रेजेंटेशन एवं क्विज का कार्यक्रम रखा गया है।

Quiz Competition में किसकी-कितनी प्रतिभा, इसका आकलन किया जाएगा। अलग-अलग कैटेगरी में प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
साथ ही कॅरियर और इंवेस्टमेंट को लेकर एक्सपर्ट कई रोचक जानकारी भी साझा करेंगे।

नौकरी में रहते हुए कहां-कहां इंवेस्ट किया जा सकता है। बच्चों की पढ़ाई और घर की जरूरतों आदि पर कई सुझाव दिए जाएंगे।

महिला दिवस पर हुई दौड़ के विजेता, वर्गवार पढ़िए नाम

ग्रुप-ए (35 वर्ष से कम तक)

सरस्वती-एचआरडी
भारती-एचआरडी
गीतांजली साहू-ईटीएल
चित्रा बाग-आरसीएल एमटीएल
शादमा खान-सीएंडआइटी

ग्रुप-बी (35-50 वर्ष तक)
डाक्टर प्रिया साहू-मेडिकल
डाक्टर चित्रा-मेडिकल
मनीषा नंदी-आरसीएल
डाक्टर माला चौधरी-मेडिकल
डाक्टर प्रभादीप कौर-मेडिकल

ग्रुप-सी (50 वर्ष से अधिक तक)
मंजू जैकब-जीएम सीएंडआइटी
डाक्टर पूजा सियाल-मेडिकल
रेणु गुप्ता-कांट्रैक्ट सेल वर्क्स
रत्नाम-मेडिकल
बी. उषा-फाइनेंस

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के ये पदाधिकारी भी रहे मौजूद

सेफी नॉमिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष तुषार सिंह, अखिलेश मिश्र, सेक्रेटरी ज्योति प्रकाश शर्मा, जेडआर के रूप में एमआर शरीफ, रेमी थॉमन, प्रदीप मेनन, डीपीएस बरार आदि।