Suchnaji

International Womens Day 2024: सेफी में दिखेंगी महिला अफसर, डायरेक्टर इंचार्ज और ED वर्क्स की कुर्सी पर भी नज़र

International Womens Day 2024: सेफी में दिखेंगी महिला अफसर, डायरेक्टर इंचार्ज और ED वर्क्स की कुर्सी पर भी नज़र
  • बतौर मुख्य अतिथि बीएसपी के ईडी पीएंडए पवन कुमार ने महिलाओं का जोश हाई कर दिया।

अज़मत अली, भिलाई। International Womens Day 2024 दुनिया भर में 8 मार्च को है। इसका जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-से के भिलाई स्टील प्लांट की महिला अधिकारियों ने महिला दिवस मनाना शुरू कर दिया। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले महासचिव परविंदर सिंह के संयोजन में काफी रोचक कार्यक्रम हुआ।

AD DESCRIPTION

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

 ये खबर भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट सि‍तारा स्वस्ति सिंह को राउरकेला स्टील प्लांट के DIC ने किया सम्मानित

सुबह महिलाओं की दौड़ हुई। शाम को इंवेस्टमेंट, इंडस्ट्री टेक्नोलॉजी पर प्रेजेंटेशन और क्विज प्रतियोगिता हुई। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बीएसपी के ईडी पीएंडए पवन कुमार ने महिलाओं का जोश हाई कर दिया। ऐसी बात बोली कि सब टकटकी लगाए सुनती रहीं।

 ये खबर भी पढ़ें : EPFO से बड़ी खबर: पेंशन अदालत में दनादन मामले हल, ग्रेच्युटी का भी मिला पैसा

ईडी पवन कुमार ने कहा-सेल ने महिला चेयरमैन के रूप में शोमा मंडल को देखा है। बोकारो में शोमा मंडल ने कहा था कि महिला शक्ति को आगे आना चाहिए। डायरेक्टर इंचार्ज और ईडी वर्क्स की कुर्सी पर महिला अधिकारियों को भी देखने की इच्छा है।

महिला अफसरों में काफी प्रतिभा है। इसलिए अब उन्हें पीछे रहने की नहीं, बल्कि आगे आने की जरूरत है। डायरेक्टर इंचार्ज और ईडी वर्क्स की कुर्सी तक पहुंचे। महिला दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम तक सीमित रखने के बजाय डायरेक्टर इंचार्ज और ईडी वर्क्स की कुर्सी तक बैठने की सोच को यहां से लेकर निकलना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95  Pension: 1000 रुपए में कट रही बुजुर्गों की जिंदगी, सरकार गरीब मानने को तैयार नहीं

सेफी में होगा महिला प्रतिनिधित्व-नरेंद्र कुमार बंछोर

स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर ने नारी शक्ति का सम्मान करते हुए एक खास घोषणा कर दी। उन्होंने कहा-सेफी में महिला प्रतिनिधि होंगी। सेफी काउंसिल में इस पर चर्चा हो चुकी है।

सेल चेयरमैन अमरेंद्र कुमार ने भी एक बैठक में महिला अफसरों की मौजूदगी की बात की थी। इस पर चेयरमैन को जानकारी दी गई है कि सेफी में कवायद शुरू हो चुकी है। जल्द ही हर प्लांट से सेफी में महिला प्रतिनिधित्व होगा।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट से ओवर स्पीड और Automated Number Plates पर बड़ी खबर

वहीं, बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन में 10 महिलाओं को मनोनित किया गया है। अब मुख्यधारा लाने के लिए चुनावी प्रक्रिया में भी इन्हें शामिल किया जाएगा ताकि बराबरी का दर्जा मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: आप भी आइए और  EVM कीजिए चेक, सवालों का मिलेगा जवाब

कार्यक्रम में ओए के ये पदाधिकारी रहे मौजूद

भिलाई निवास में आयोजित कार्यशाला में सीएमओ डाक्टर विनीता द्विवेदी, ईडी पीएंडए पवन कुमार, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र, सेफी नॉमिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सेक्रेटरी जेपी शर्मा, डीपीएस बरार, राधाकिशन, राजेंद्र मंत्रे, देवाकर सिरमौर, शशि मित्तल, राकेश ठाकुर, संतोष सिंह, नितेश क्षत्रिय आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें : आदिवासियों ने रावघाट माइंस प्रोजेक्ट के लिए Bhilai Steel Plant को दी जमीन, बदले में मिला जॉब ऑफर का लेटर

प्रेजेंटेशन, क्विज प्रतियोगिता और नारी शक्ति

फाइनेंस डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर अभिषेक कोचर ने फाइनेंस और मैनेजमेंट पर प्रेजेंटेशन दिया। इनकॉस की एजीएम नीरजा शर्मा ने इंडस्ट्री और टेक्नेलॉजी पर प्रेजेंटेशन दिया। क्विज प्रतियोगिता का संचालन एसएमएस-3 की जीएम पुष्पा एम्ब्रोस ने किया। संचालन सीएंडआइटी की एजीएम रंजीता सोनपिपरे और लीना ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर माला चौधरी ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के 5 विभागों का प्रोडक्शन टार्गेट 100% पार, लड्‌डू से मना जश्न

जानिए कार्यक्रम में सक्रिय रहने वाली नारी शक्ति का नाम

कार्यक्रम में शुभा बंछोर, नीलू, पी. उषा, विनीता वर्मा, कोमल मेहरा, निशा बाउल, शादमा खान, स्वेता देशाराजू, नेहा रानी, निकेता केसवानी, नीलम वर्मा, डाक्टर माला चौधरी, पद्मिनी कुमार, रेनु गुप्ता, परामिता, खीलांजि टेमरे, के संगीता, डाक्टर हिमानी, स्मृता जैन, अभिलाषा पेठे, मिनाक्षी दवे, दीप्ति राज, उमा कटोच, अनुपमा, पूजा, अनुभा महाले, डिंपल विश्वनाथ, विभा आदि मौजूद थीं।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन बढ़ नहीं रही, हर दिन 2-3 सौ पेंशनर्स मौत से घट रहे, PM मोदी, EPFO पर सवाल

महिला दिवस पर हुई दौड़ के विजेताओं के नाम पढ़िए

ग्रुप-ए (35 वर्ष से कम तक)

सरस्वती-एचआरडी
भारती-एचआरडी
गीतांजली साहू-ईटीएल
चित्रा बाग-आरसीएल एमटीएल
शादमा खान-सीएंडआइटी

ये खबर भी पढ़ें : एक साथ Bhilai Steel Plant पहुंचीं कई भाभी जी, नज़दीक से देखा कितना काम करते हैं पति जी

ग्रुप-बी (35-50 वर्ष तक)

डाक्टर प्रिया साहू-मेडिकल
डाक्टर चित्रा-मेडिकल
मनीषा नंदी-आरसीएल
डाक्टर माला चौधरी-मेडिकल
डाक्टर प्रभादीप कौर-मेडिकल

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट की राह में मवेशियों का आतंक, इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने धर-दबोचा

ग्रुप-सी (50 वर्ष से अधिक तक)

मंजू जैकब-जीएम सीएंडआइटी
डाक्टर पूजा सियाल-मेडिकल
रेणु गुप्ता-कांट्रैक्ट सेल वर्क्स
रत्नाम-मेडिकल
बी. उषा-फाइनेंस

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: 39 माह का बकाया एरियर जब तक नहीं, तब तक बायोमैट्रिक अटेंडेंस मंजूर नहीं