इंटक-मंच का जनसंवाद, मुनाफे पर हो रही बात, कर्मचारियों का मिल रहा साथ

श्रमिक हित में किए गए कार्य की चर्चा की गई और आने वाले समय में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के पे-पॉकेट पढ़ाने के दिशा में किए जाने वाले कार्य का विस्तार पूर्वक बताया गया

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इम्प्लाइज यूनियन-इंटक और इस्पात श्रमिक मंच के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कोक ओवन में प्रचार अभियान चलाया। सोमवार को कोक ओवन में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सघन दौरा किया गया। कर्मचारियों को इंटक यूनियन के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। श्रमिक हित में किए गए कार्य की चर्चा की गई और आने वाले समय में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के पे-पॉकेट पढ़ाने के दिशा में किए जाने वाले कार्य का विस्तार पूर्वक बताया गया। कर्मचारियों ने कहा कि इंटक यूनियन के आने से बंद बहुत सारी सुविधाएं चालू हुई है। नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम का गिफ्ट मिला है। ओपन एंडेड पे-स्केल मिला है। भिलाई इस्पात संयंत्र में श्रमिकों के सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए इंटक यूनियन लगातार संघर्ष कर रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ब्लड बैंक बचाने व डेंगू को भगाने में सीटू के कार्य को शिक्षा और चिकित्सा विभाग ने किया याद, कहा-संकट में सीटू रहा साथ

30 जुलाई को होने वाले मतदान में इंटक के समर्थन में वोट मांगा जा रहा है। इस्पात श्रमिक मंच और इंटक यूनियन के सभी महारथियों ने मिलकर दौरे की कमान संभाली है। दोनों ही यूनियन के कार्यकर्ताओं में जोश भरा हुआ है। कर्मचारियों के सभी जिज्ञासा और तीखे प्रश्नों का उत्तर बड़ी ही शालीनता से दोनों यूनियन के दिग्गज दे रहे हैं।

अपने प्रश्नों का सटीक एवं भरोसेमंद उत्तर पाकर सभी विभाग के कर्मचारी संतुष्ट भी हो रहे हैं। यूनियन का कहना है कि कर्मचारियों ने वादा किया कि इंटक गठबंधन को अवश्य विश्वास के साथ वोट देंगे। इंटक-मंच गठबंधन यूनियन ने सभी कर्मचारियों एवं साथियों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही पे स्केल एवं बकाया एरियर राशि का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों को पूर्ण भरोसा दिया कि बकाया एरियर हर हाल में आपको मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी वर्कर्स यूनियन के खुले मंच पर एनजेसीएस यूनियनों पर चला वार, सेल कर्मियों के अहित में हुए फैसलों को बताया बिंदुवार

बता दें कि इंटक यूनियन के तरफ से प्रचार का नेतृत्व सुशील कुमार बघेल, संजय साहू, वंश बहादुर सिंह, पीयूषकर, पूरन वर्मा, पीवी राव, तूरविंदर, चंद्रशेखर सिंह ने संभाल रखा है। इसी तरह इस्पात श्रमिक मंच से आरडी देशलहरा, सर्वजीत सिंह, राजेश अग्रवाल, शेख महमूद, लखन साहू,मनोज साहू, नारायण साहू, दीपक सोनी, अरुण सारवा, तामेश्वर ठाकुर, विनोद कुमार दुबे, राजेंद्र ठाकरवाल, किशोर मराठे, मुकुंद गंगवेर प्रचार अभियान में शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय में सिर्फ सार्वजनिक बैंकों का था दबदबा, अब HDFC, ICICI और Axis बैंक भी विदेशी खरीद में देगा वित्तीय सेवाएं

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!