Suchnaji

चेयरमैन सोमा मंडल से इंटक की मांग, DIC बोले-650 स्क्वायर फीट आवास को लाइसेंस पर देने का फैसला जल्द

चेयरमैन सोमा मंडल से इंटक की मांग, DIC बोले-650 स्क्वायर फीट आवास को लाइसेंस पर देने का फैसला जल्द
  • सेल कर्मियों के पदनाम के मुद्दे का जल्द समाधान किया जाए। भिलाई में बहुत पुरानी इन्सेन्टिव स्कीम है, इसे रिवाइज कर नई स्कीम लागू की जाए। भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सालय में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती की जाए। बंद डेली रिवार्ड स्कीम को जल्द चालू किया जाए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इम्प्लाइज यूनियन भिलाई इंटक ने सेल चेयरमैन को पत्र थमाकर सेल कर्मियों की जायज मांगों को हल करने की मांग की है। रिटायरमेंट से पहले लंबित मामलों हल करने की गुहार लगाई। यूनियन नेताओं ने कहा कि आपके नेतृत्व में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड “सेल” ने उत्पादन, उत्पादक्ता एवं लामार्जन में नए कीर्तिमान स्थापित किया है। ऐतिहासिक कामयाबी के साथ ही कर्मचारियों के वेज रिवीजन को लेकर भी ऐतिहासिक विलंब हुआ है। कर्मियों का वेज रिवीजन सहित अन्य जायज मांगे अभी तक लंबित हैं। भिलाई के कार्मिक आपसे निन्न जायज मांगों को जल्द पूरा कराने की मांग की है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai में 17वीं यूनियन बनीं BSP Non Ex Employees Union, वोट देने के बाद मिला धोखा, युवा कर्मचारियों ने बिछाई सियासी बिसात

महासचिव वंश बहादुर सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा ने मांग पत्र सौंपा। भिलाई टाउनशिप के क्वार्टरों को अवैध कब्जों से बचाने के लिए 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को कर्मियों को लाईसेंस पर दिया जाए। भिलाई टाउनशिप में 650 फीट के आवास को लाइसेंस पर देने का मुद्दा उठाया, जिस पर डायरेक्टरर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा-इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:   Breaking News: SAIL ने EPFO पोर्टल पर EPS 95 ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने की अंतिम 21 अप्रैल तक बढ़ाई

यूनियन की तरफ से सौंपे गए मांग पत्र में लिखा है कि 01.01.2017 से लागू होने वाले वेज रिवीजन का 39 महीने का एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस, एचआरए के लिए जल्द एन.जे.सी.एस. मीटिंग कर इस पर फैसला लिया जाए। ग्रेच्यूटी सीलिंग समाप्त कर पूर्व की भांति ग्रेच्यूटी लाभ दिया जाए। सेल कर्मियों के पदनाम के मुद्दे का जल्द समाधान किया जाए। भिलाई में बहुत पुरानी इन्सेन्टिव स्कीम है, इसे रिवाइज कर नई स्कीम लागू की जाए। भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सालय में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती की जाए। बंद डेली रिवार्ड स्कीम को जल्द चालू किया जाए।

सोमा मंडल को BWU का रिमांडर लेटर: चेयरमैन मैडम जाते-जाते SAIL कर्मचारियों का 20 लाख का मेडिक्लेम करा जाइए, ये आपके हाथ में है…