ISP बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला, पढ़िए पदनाम पर क्या हुआ

  • डेफी के सदस्य मीर मुसर्रफ आली द्वारा ‘पदनाम’ से लेकर डेफी के विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल (SAIL) के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) के डिप्लोमा इंजीनियर्स (Diploma Engineers) का जमावड़ा हुआ। बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Burnpur Diploma Engineers Welfare Association) के बैनर तले सोमवार को भारती भवन प्रांगण में वार्षिक आम सभा 2022-23 की गई। सबसे पहले स्वागत समिति द्वारा एसोसिएशन कि अध्यक्ष सोमनाथ माजी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार कर और महासचिव लब कुमार मान्ना का स्वागत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के 14 कार्मिकों की शहादत के गम में डूबा BSP OA, सबने ली ये शपथ…

महासचिव द्वारा अपने कार्य काल के दौरान हुए एसोसिएशन (Association) की गतिविधि की रिपोर्ट पेश की। डेफी के सदस्य मीर मुसर्रफ आली द्वारा ‘पदनाम’ से लेकर डेफी के विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी गई। वित्त-सचिव सुरजीत चौधरी द्वारा 2022-23 का वार्षिक आय-व्यय रिपोर्ट पेश किया गया।

 ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Elections: दुर्ग जिले में नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर, 17 नवंबर को मतदान, पढ़िए चुनाव की खास बातें

इस बैठक के दौरान एसोसिएशन (Association) के साधारण सदस्य द्वारा आय-व्यय रिपोर्ट के ऊपर किए गए सवालों पर वित्त-सचिव ने जवाब दिया। कमेटी आयोजन सचिव कल्याण बारिक ने एसोसिएशन (Association)  के बाय-लाज में कुछ संशोधनों का प्रस्ताव रखा, जिसे सदस्यों ने पूर्ण समर्थन के साथ पारित कर दिया। सभा में उपस्थित साधारण सदस्य द्वारा कुछ सुझाव और प्रस्ताव भी दिया गया, जिसे बैठक के कार्यवृत्त में दर्ज किया गया।

 ये खबर भी पढ़ें :  सीजी चुनाव 2023: भाजपा ने दुर्ग जिले में प्रेम प्रकाश पांडेय, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन, कोरसेवाड़ा को थमाया टिकट

वार्षिक आम सभा में एसोसिएशन (Association) के पूर्व अध्यक्ष अशोक चरण एवं पूर्व महासचिव सुब्रत बंदोपाध्याय विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। एसोसिएशन के सदस्य गौतम नन्दी, मीर मुसर्रफ आली, कल्याण बारिक, गौतम राय, दीपक कुमार, अनुराग प्रकाश, अलोक रंजन गीरी, शमीम मंडल, सूर्यकांत दलाई, लालू शुक्ला, शुभदीप रॉय आदि सहित सेल इस्को इस्पात संयंत्र (SAIL IISCO Steel Plant) के अन्य डिप्लोमा इंजीनियर्स सदस्य उपस्थित थे।

 ये खबर भी पढ़ें :  SAIL और Bokaro Steel Plant के लिए चार्टर ऑफ डिमांड, कर्मचारियों की मांग पूरी हो श्रीमान