इस्पात श्रमिक मंच-इंटक की संयुक्त टीम निकली वोट मांगने, सेक्टर-9 अस्पताल, फायर ब्रिगेड, एचआरडी, एक्सपांशन बिल्डिंग में गूंजा, कर्मचारियों ने ठाना है-इंटक को सिंगल लार्जेस्ट लाना है…
यूनियन का कहना है कि अपने प्रश्नों का सटिक एवं भरोसेमंद उत्तर पाकर सभी विभाग के कर्मचारी संतुष्ट दिखे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव 30 जुलाई को है। इसके लिए यूनियनों ने कमर कस ली है। वर्तमान मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक ने गठबंधन के साथी इस्पात श्रमिक मंच के पदाधिकारियों के साथ सेक्टर-9 अस्पताल का दौरा किया। मेडिकल स्टाफ भी खुलकर सामने आए और यूनियन के पक्ष में वोट मांगने के लिए घूमते रहे। इस दौरान नारा लगता रहा-अस्पताल कर्मचारियों ने ठाना है, इंटक को सिंगल लार्जेस्ट लाना है…।
स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के महासचिव सुशील कुमार बघेल के नेतृत्त्व में इंटक एवं इस्पात श्रमिक मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल सेक्टर-9 में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया। यूनियन चुनाव के लिए अपने पक्ष में समर्थन मांगा। इंटक गठबंधन यूनियन का सघन दौरा फायर ब्रिगेड, एचआरडीसी, एक्सपांशन ऑफिस, पीआरओ, सेंट्रल रजिस्ट्री विभागों में किया गया। इस्पात श्रमिक मंच और इंटक यूनियन ने मिलकर जब दौरे की शुरुआत की तो दोनों ही यूनियन के कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। कर्मचारियों की जिज्ञासा और तीखे प्रश्नों का उत्तर बड़ी ही शालीनता से दोनों यूनियन के दिग्गजों ने दिया।

यूनियन का कहना है कि अपने प्रश्नों का सटिक एवं भरोसेमंद उत्तर पाकर सभी विभाग के कर्मचारी संतुष्ट दिखे। उन्होंने वादा किया कि इंटक गठबंधन को अवश्य विश्वास के साथ वोट देंगे। इंटक-मंच गठबंधन यूनियन ने सभी कर्मचारियों एवं साथियों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही पे-स्केल एवं बकाया एरियर राशि का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों को पूर्ण भरोसा दिया कि बकाया एरियर हर हाल में आपको मिलेगा।

इंटक यूनियन की तरफ से प्रचार का नेतृत्व सुशील कुमार बघेल, संजय साहू, वंश बहादुर सिंह, पीयूषकर, पूरन वर्मा, पीवी राव, तुरविंदर, चंद्रशेखर सिंह ने संभाला। इसी तरह इस्पात श्रमिक मंच से आरडी देशलहरा, सर्वजीत सिंह, राजेश अग्रवाल, शेख महमूद, लखन साहू, मनोज साहू, नारायण साहू, दीपक सोनी, अरुण सारवा, तामेश्वर ठाकुर, विनोद कुमार दुबे, राजेंद्र ठाकरवाल, किशोर मराठे, मुकुंद गंगवेर ने संभाल रखा है।