Suchnaji

big Breaking : Durg, Raipur और Korba में IT और ED की रेड, यहां-यहां चल रही जांच

big Breaking : Durg, Raipur और Korba में IT और ED की रेड, यहां-यहां चल रही जांच

– दस्तावेजों को खंगालने के साथ ही मौजूद लोगों से हो रही पूछताछ
सूचनाजी न्यूज
, रायपुर।

इव वक़्त छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। प्रदेश के कई ठिकानों पर छापा पड़ा है। यहां राजधानी सहित उर्जा धानी और मुख्यमंत्री के शहर दुर्ग में रेड पड़ी है। यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
(IT) से लेकर केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी शुक्रवार छत्तीसगढ़ में
ED और IT की टीम पहुँची। जांच एजेंसियां तमाम इनपुट्स के आधार पर जांचपड़ताल कर रही है। जानकारी मिल रही है कि पुराने राइस मिलर्स और कारोबारियों के ठिकानों पर जांच जारी है। सूत्र बता रहे हैं कि ये जांच नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले से जुड़े हुए हैं, जिससे संबंधितों के ठिकानों पर ED और IT की टीम पहुँची है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा में तिरुपति बालाजी उद्योग और अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर
ED ने रेड मारा है।
मिली रही जानकारियों की मानें तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग भी पहुँची है
ED की टीम। अपुष्ट जानकारी की मानें तो दुर्ग के पुराने राइस मिलर कैलाश रूंगटा के ठिकानों पर टीम पहुँची है। आपको बता दें कि दुर्ग निवासी कैलाश रूंगटा राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष है।
वहीं कोरबा के ठिकानों पर भी
ED और IT की टीम पहुँची है। यहां एक कारोबारियों के ठिकानों पर टीम कागजों की जांचपड़ताल कर रही है। मौजूद लोगो से पूछताछ भी की जा रही है। यहां उपस्थित लोगों को बाहर जाने नहीं दिया जा रही। वहीं जांच के दौरान बाहर के लोगों को अंदर आने नहीं दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लगातार केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय
(ED) की टीम आए दिन रेड मार रही है। वही शुक्रवार की रेड को नान घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है। आपको बता दें कि डॉ.रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश में करीब 36 हज़ार करोड़ रुपए के बड़े घोटाले का आरोप लगते रहा है। इसमें आए दिन नान के अधिकारियों, अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई होती रही है।

AD DESCRIPTION