ITI Bhilai Job Fair: देश की बड़ी कंपनियां 326 युवाओं का करेंगी चयन, दस्तावेज लेकर 17 को आइए

ITI Bhilai Job Fair Countrys Leading Companies to Select 326 Youths
  • आईटीआई प्राचार्य ने योग्य युवाओं से अपील की है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर जॉब फेयर में शामिल हों।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) भिलाई में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। संस्था प्रशासन की ओर से 17 दिसंबर 2025 (बुधवार) को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह जॉब फेयर जी.ई. रोड, पावरहाउस स्थित आईटीआई भिलाई परिसर में आयोजित होगा, जिसमें देश की नामी औद्योगिक एवं इंजीनियरिंग कंपनियां भाग लेंगी।

जारी सूचना के अनुसार, इस जॉब फेयर में 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। 326 पदों पर चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने मार्कशीट, प्रमाणपत्र, रिज्यूम और आधार कार्ड के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होना होगा।

इन कंपनियों में मिलेगा रोजगार

जॉब फेयर में प्रमुख रूप से Maruti Suzuki Gujarat Pvt. Ltd., Tata Electronics, Voltas, TVS, Royal Enfield, Madras Engineering Industry, Gestamp Automotives, BorgWarner Morse Systems सहित अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी। इसके अलावा Gopal Industries (भिलाई) और Shivalik Engineering Industries Limited भी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगी।

पद, सैलरी और लोकेशन

Maruti Suzuki Gujarat Pvt. Ltd. में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर व्हीकल मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वेल्डर जैसे पदों पर 200 पद उपलब्ध हैं। सैलरी 19,500 से 25,300 रुपये प्रतिमाह होगी। जॉब लोकेशन हंसलपुर, गुजरात है।

विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में 100 पद (महिला एवं पुरुष) के लिए भर्ती की जाएगी। सैलरी 13,500 से 18,750 रुपये प्रतिमाह, जॉब लोकेशन चेन्नई रहेगी।

Gopal Industries, भिलाई में फिटर एवं मशीनिस्ट के 6 पद, वार्षिक वेतन लगभग 1.44 लाख रुपये।

Shivalik Engineering Industries Limited में फिटर और वेल्डर के 20 पद (केवल पुरुष), सैलरी 13,500 रुपये (CTC) निर्धारित की गई है।

दस्तावेजों के साथ समय पर जॉब फेयर में आएं

आईटीआई प्राचार्य ने योग्य युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर जॉब फेयर में शामिल हों। यह आयोजन स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।