प्रतियोगिता में अंडर 20 बालक वर्ग में प्रथम स्थान गणेश कुमार, द्वितीय त्रिलोक यादव एवं तृतीय स्थान लोमन पटेल ने प्राप्त किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ओलंपियन नीरज चोपड़ा के नाम से जैवलिन डे का आयोजन बीएसपी एथलेटिक क्लब एवं जिला एथलेटिक एसोसिएशन दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। दशहरा मैदान रिसाली भिलाई में यह प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20 बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गों में आयोजित की गई।
जिला स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता में सभी वर्गों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कुल 192 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज करायी। इस आयोजन के मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद-डीजीएम (स्पोर्टस) एवं विशेष अतिथि के रूप में केशव बंछोर-सभापति रिसाली नगर निगम, बीएसीप आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव व बीएसपी एथलेटिक क्लब के उपाध्यक्ष परविंदर सिंह शामिल हुए।
इनके अलावा सिमरन साहू, रिसाली नगर निगम, सुनील नायर, विनोद नायर, रवि राजा दुर्ग जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी, शिव भंडारी अनिरुद्ध (एनआईएस कोच), उमेश निर्मलकर, बालक दास, दीपक पटेल, जतेश नायर, वर्षा, रजनीश सिंह, सुधीर यादव, राजकुमार ठाकुर, रोहित साहू, ज्ञान सिंह, भागवत नेताम, सुरेश पोसारिया, किशन, एन. के. मानिकपुरी, हरभजन के साथ-साथ मनसा कॉलेज भिलाई के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
परविंदर सिंह ग्रेवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैवलिन थ्रो में बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए हैं। आने वाले समय में उनके प्रशिक्षण को लेकर व्यापक रूप से व्यवस्था बनाई जाएगी। उन्होंने भाग लेने आए 192 खिलाड़ियों से कहा कि जिस तरह नीरज चोपड़ा ने अंतर राष्ट्रीय स्तर पर 87.58 मीटर का जैवलिन थ्रो करके देश को टोकियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया था ठीक उसी तरह आपको भी अनुशासन में रहते हुए उतनी कड़ी मेहनत करनी है।
इस प्रतियोगिता के अंडर 20 बालक वर्ग में प्रथम स्थान गणेश कुमार, द्वितीय त्रिलोक यादव एवं तृतीय स्थान लोमन पटेल ने प्राप्त किया। अंडर 20 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान विनीता निषाद, द्वितीय नीता साहू एवं तृतीय स्थान आचल साहू ने प्राप्त किया। अंडर 18 बालक वर्ग में प्रथम स्थान गौरव साहू, द्वितीय हिमांशु विश्वकर्मा एवं तृतीय स्थान कुबेर जोशी ने प्राप्त किया।
अंडर 18 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान लल्ली रावत, द्वितीय भौतिका साहू एवं तृतीय स्थान निक्की कश्यप ने प्राप्त किया। अंडर 16 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पुनीत राम जोशी, द्वितीय लुमेश कुमार एवं तृतीय स्थान विक्की निषाद ने प्राप्त किया।
अंडर 16 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान तिजिया, द्वितीय हेमा निषाद एवं तृतीय स्थान योगिता ठाकुर ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान तन्मय निर्मल, द्वितीय रोशन चौहान एवं तृतीय स्थान ओजस दिल्लीवार ने प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान वंदना, द्वितीय अनन्या पटेल एवं तृतीय स्थान प्रियांशी यादव ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता के सभी वर्गों में विजेता खिलाड़ियों को प्रथम विजेता के 1000 रूपये, द्वितीय विजेता 700 रूपये एवं तृतीय विजेता को 500 रुपए की नगद राशि प्रदान की गई तथा इस प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया गया।