Suchnaji

Job Alert 2024: Power Grid Corporation में निकली तगड़ी Vacancy, लाखों तक Salary, ऐसे करें Apply

Job Alert 2024: Power Grid Corporation में निकली तगड़ी Vacancy, लाखों तक Salary, ऐसे करें Apply
  • बारीकी से देखे प्रोसेस, करें फॉलो और अप्लाई।
  • अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। अगर आप भी सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए गुड न्यूज है। भारत सरकार (Government of India) से जुड़ने का आपको शानदार मौका मिलने जा रहा है। पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited) (PGCIL) ने युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: रेल पटरी बनाने में नहीं आएगी अड़चन, SMS-3 के CV-2 कास्टर में फ्लाइंग टंडिश अभ्यास सफल

PGCIL ने दो सौ 39 (239) पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है। इसमें इंजीनियरिंग फील्ड (Engineering Field) के युवाओं के लिए नौकरी पाने का शानदार अवसर मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: SBI में निकली बंपर Vacancy, देख लें नोटिफिकेशन, जल्दी करें अप्लाई

PGCIL के नोटिफिकेशन पर नजर डाले तो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ट्रेनी (Electrical Engineering Trainee) के लिए एक सौ 31 (131), सिविल इंजीनियरिंग ट्रेनी के पोस्ट के पोस्ट के लिए 53, कंप्यूटर साइंट ट्रेनी इंजीनियरिंग के लिए 37 और इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेनी इंजीनियरिंग के 14 पोस्ट पर इंजीनियर्स को रिक्रूट किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh के सभी स्कूलों में बनेगा Smart classrooms, 33 हजार शिक्षकों की जल्द भर्ती

इसके लिए 40 हजार (40,000) रुपए से लेकर एक लाख 40 हजार (01,40,000) रुपए तक मंथली सैलरी मिलेगी। जबकि इसमें रिक्रूटमेंट के प्रोसेस की बात करें तो सबसे पहले रिटन एग्जाम, मेरिट लिस्ट, डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन आदि के आधार पर सलेक्ट किया जाएगा। साथ ही इस प्रोसेस के लिए 12 जून से फॉर्म भरना शुरू हो चुका है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट चार जुलाई 2024 तक निर्धारित की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: चंदा वसूली और लेटर पैड के इस्तेमाल पर 5 BMS नेताओं को नोटिस, पढ़िए डिटेल

देखे प्रोसेसिंग फीस

इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने डिपार्टमेंट ने फीस भी निर्धारित किया है। इस प्रोसेस के लिए UR, OBC, EWS कैटेगरी के लिए पांच सौ रुपए फीस तय किया गया है। जबकि SC, ST और PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए किसी तरह की फीस नहीं है, मलतब इस कैटेगरी के लिए फॉर्म नि:शुल्क उपलब्ध है। एग्जाम फीस केवल ऑनलाइन मोड से ही पेड किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: QCFI ने बेस्ट सर्पोटिंगऑर्गेनाईजेशन अवार्ड जीता, ट्रॉफी मिली भिलाई स्टील प्लांट के ED HR को

एज लिमिटेशन (Age Limitation) देखे

इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने एज लिमिटेशन भी तय किया गया है। इसमें अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जबकि PGCIL इंजीनियरिंग ट्रेनी थ्रू गेट 2024 भर्ती नियमों के हिसाब से आयु सीमा में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: RITES में निकली वैकेंसी, ढाई लाख से अधिक सैलरी, देखें डिटेल

एजुकेशनल एलिजिबिलिटी

इंजीनियरिंग ट्रेनी पोस्ट के लिए कम से कम 60% के साथ विषयवार BE, B.Tech या समकक्ष डिग्री होना चाहिए। साथ ही इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स सब्जेक्स वाइस डिग्री होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO Update: क्या है KYC? क्यों जरूरी हो जाता है इसे अप्लाई करना? जानें इम्पॉर्टेंट बातें

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117