Job News: 80 पदों पर नौकरी, प्लेसमेंट कैंप में डाक्यूमेंट लेकर आइए, 15 से 40 हजार तक सैलरी

Job News: Jobs for 80 posts, bring documents to placement camp, salary from 15 to 40 thousand
  • 10वीं, 12वीं एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 06 जून 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट केम्प में रिलायंस निप्पोन लाईफ इंश्युरेंस कंपनी लिमिटेड के 08 पद एवं स्वीग्गी लिमिटेड के 72 पद कुल 80 रिक्त पदों हेतु भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी।

इसमें डेवलपमेंट ऑफिसर के 08 पद, एच.आर. एक्सक्यूटिव के 02 पद एवं डिलीवरी एक्क्यूटिव के 70 पद है। उक्त सभी पदों हेतु वेतन 15000 रुपए से 40000 तक है। 10वीं, 12वीं एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है।

विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ रोजगार एप एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट/रोजगार मेला में में उपस्थित हो सकते हैं।