भिलाई स्टील प्लांट की K.SAVITA गोवा में बनीं मिसेस इंडिया अर्थ
एसएस फाउंडेशन द्वारा सौंदर्य प्रतियोगिता के तहत मिस्टर, मिस और मिसेस इंडिया इंटरनेशनल-2022 का आयोजन गोवा में किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की कार्मिक के. सविता ने क्लासिक वर्ग में मिसेस इंडिया अर्थ का खिताब जीतकर संयंत्र को गौरवान्वित किया है। एसएस फाउंडेशन द्वारा सौंदर्य प्रतियोगिता के तहत मिस्टर, मिस और मिसेस इंडिया इंटरनेशनल-2022 का आयोजन गोवा में किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शहरों के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इसमें संयंत्रकर्मी के. सविता ने अपना जलवा बिखेरते हुए क्लासिक वर्ग में मिसेस इंडिया अर्थ पर अपना कब्जा जमाया। इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप डाक्टर सारिका शाह, प्राची सोनी, प्रियंका मिना रही।