- ठेका कंपनी से 2 लाख 75 हजार का सहयोग राशि मृतक ठेका श्रमिक के परिवार को दिलाया गया।
- ईएसआईसी से इंश्योरेंस की राशि एवं पेंशन की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने के लिए प्रबंधन से चर्चा की गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम के फिनिशिंग एरिया में जख्मी ठेका श्रमिक की मौत से कोहराम मचा हुआ है। 10 जनवरी को खुर्सीपार निवासी 38 वर्षीय बाबूलाल हादसा में जख्मी हुआ था। इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को आश्रित परिवार को मुआवजा राशि का चेक दिया गया।
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Workers Union INTUC) के अध्यक्ष संजय साहू ने उच्च प्रबंधन एवं महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ जेएन ठाकुर से चर्चा कर परिवार के एक सदस्य को बीएसपी में अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का प्रयास किया।
ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: चुनावी सरगर्मी तेज, जायजा लेने लेने पहुंचीं Durg कलेक्टर
ठेका कंपनी से 2 लाख 75 हजार का सहयोग राशि मृतक ठेका श्रमिक के परिवार को दिलाया गया। साथ ही ईएसआईसी से इंश्योरेंस की राशि एवं पेंशन की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने के लिए प्रबंधन से चर्चा किया गया।
बीएसपी प्रबंधन की ओर से प्रबंधक निवेश विजयन ने भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) प्रबंधन की ओर से ऑफर लेटर मृतक के भाई राकेश जांगड़े को दिया गया। ठेकेदार हितेश भाई पटेल के तरफ से सहयोग राशि के रूप में ढाई लाख रुपए का चेक एवं 25000 रुपया दिया गया।
श्रमिक रेल के कटिंग पीस को बाकेट में डलवाने का काम कर रहा था। इसी बीच अनियंत्रित होने से रोल टेबल में टकरा गया, जिससे उसके पेट के ऊपर चोट आई एवं उसके पसली फैक्चर हो गई। उसे तुरंत मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया और उसके पश्चात सेक्टर 9 के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। लेकिन उचित इलाज के लिए रायपुर के एमएमआई नारायण अस्पताल में रेफर किया गया था। 12 जनवरी रात्रि को मृत्यु हो गई।
प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित, प्रबंधक निवेश विजयन, स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की ओर से अध्यक्ष संजय साहू, उपाध्यक्ष सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, मनोहर लाल, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसवीर सिंह, रिखी राम साहू, बेल दास तांडी, यूआरएम के ठेका श्रमिक उपस्थित थे।