- 7 मार्च को भविष्य निधि संगठन कार्यालय के समक्ष पहले धरना प्रदर्शन किया जा चुका है और ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है।
सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95) को लेकर देश भर में आंदोलन को धार दे दी गई है। ईपीएफओ (EPFO) कार्यालय का घेराव करने के बाद अब पेंशनर्स ने कलेक्टर कार्यालय के सामने सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया। कहीं सत्याग्रह किया गया तो कहीं अनशन किया गया।
EPS 95 NATIONAL AGITATION COMMITTEE के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत की अपील पर छत्तीसगढ़ सहित देश भर में एक साथ पेंशनर्स सड़क पर उतरे। सोमवार को राजनांदगांव में आरके वर्मा-अध्यक्ष, एनएसी राजनांदगांव और फारूक-सचिव के नेतृत्व में जिलाधीश कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।
प्रमुख मांगों में न्यूनतम पेंशन को साढ़े सात हजार रुपए महीना, सौ प्रतिशत विधवा पेंशन, चिकित्सीय सुविधाएं इत्यादि सम्मिलित थीं।
वहीं, दुर्ग जिले में एलएम सिद्दीकी-राज्य अध्यक्ष-एनएसी, उमेश उपाध्याय-अध्यक्ष, एनएसी दुर्ग जिला, एसजे कुरैशी-अध्यक्ष, एचएससीएल रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन, केएस ठाकुर, सचिव, एनएसी, दुर्ग जिला, राजेंद्र पिल्लई बीएसपी, टीके भट्टाचार्य, कार्यकारिणी सदस्य दुर्गा प्रसाद साहू आदि उपस्थिति थे। जिन्होंने आज दलबल सहित दुर्ग जिलाधीश को केंद्रीय एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि रायपुर में 7 मार्च को भविष्य निधि संगठन कार्यालय के समक्ष पहले धरना प्रदर्शन किया जा चुका है और ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है।
मोदी सरकार पर दबाव
केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए पेंशनर्स लगातार सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं। ईपीएफओ कार्यालय का घेराव करने के बाद अब जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन का शेड्यूल तैयार किया गया था। सोमवार को देशभर में सभी राज्यों के जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
EPS पेंशनर जागरण अभियान
पेंशनर्स का कहना है कि EPS 95 न्यूनतम पेंशन के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही है। सरकार और EPFO से मायूसी हाथ लग रही है। निरंतर अन्याय हो रहा है। इसके विरोध में राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) आंदोलन कर रहा है। 5 मार्च को राष्ट्रव्यापी आंदोलन दोबारा शुरू किया गया। गली से लेकर दिल्ली तक EPS सदस्य- पेंशनर जागरण अभियान शुरू हो गया है।
तहसील, जिला, मंडल, प्रदेश, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर सभाओं के आयोजन के साथ ही EPS सदस्य, EPS पेंशनर जागरण अभियान चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन, EPFO, 900 करोड़ की सब्सिडी और पेंशन कैलकुलेशन की रिपोर्ट