वेतन समझौता निरस्त करने और आर सोनू, रामकेश व पवन की घर वापसी के लिए मंत्री को थमाई चिट्ठी
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से मुलाकात की। यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा। सेल एवं भिलाई इस्पात सयंत्र के कर्मचारियों के लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान की मांग की गई। केंद्रीय इस्पात मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की मांगों को गंभीरता से सुना और इस पर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) नॉन एनजेसीएस यूनियन की ओर से मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अमित बर्मन, उप महासचिव सुरेश सिंह, आशीष श्रीवास्तव, विमल पांडे, मनोज डडसेना, सुभाष महाराणा, अशोक सिंह, रवि शंकर सिंह, लुमेश कुमार, जितेंद्र देशलाहरे,राजेश यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने वेतन समझौते का एमओयू कैंसिल करने की मांग की
1.भेदभावपूर्ण एवं कर्मचारी विरोधी MOU को रद्द किया जाए। नए सिरे से वेतन समझौता किया जाए, जिससे कर्मचारियों के मध्य बढ़ रहे असंतोष का निराकरण किया सके। कर्मचारियों का भी वेतन समझौता सेल के अधिकारियों के तर्ज पर 15, 35 और 9% किया जाए और 2007 से 9% पेंशन में अंशदान दिया जाए।
- अधिकारियों को 18 महीने का मासिक वेतन (Basic+DA) के साथ में पर्क्स का भी एरियर दिया गया है, जबकि कर्मचारियों को केवल उनके मासिक वेतन (Basic + DA) का एरियर दिया गया है, जो भेदभावपूर्ण और हतोत्साहित करने वाला है, इसलिये कर्मचारियों को भी उक्त अवधि का बकाया पर्क्स के एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाए।
3.ग्रेच्युटी भुगतान के वर्तमान प्रावधान को रद्द किया जाए। पुराने नियम को वापस बहाल किया जाए, जिससे कर्मियों को लाखो रूपये का नुकसान होने से बचाया जा सके। वर्तमान में ग्रेच्युटी का भुगतान अक्टूबर माह 2021 के मासिक वेतन (Basic DA) के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है, जबकि पूर्व में भुगतान सेवानिवृत्त तिथि पर मिलने वाले वेतन (Basic+DA) पर किया जाता रहा है।
4.डिप्लोमा इंजीनियरर्स की बहुप्रतीक्षित पदनाम की मांग को पूरा कर जूनियर इंजीनियर का सम्मानजनक पदनाम दिया जाए। - बीएसपी कर्मियों के लिए अभिशाप बनी नई प्रोमोशन पॉलिसी NEPP को तुरंत रद्द किया जाए।
- प्रबंधन कर्मियों का मनोबल तोड़ने और प्रताड़ित करने के उद्देश्य से लगातार मनमाने तरीके से कर्मियों का स्थानांतरण सेल के एक यूनिट से दूसरे यूनिट में कर रहा है, जिस पर अतिशीघ्र विराम लगाने की आवश्यकता है। इस कड़ी में आर.सोनू का बोकारो से सेलम, रामकेश मीना का बीएसपी से तमिलनाडु, पवन देशवाल का बीएसपी से केरल स्थानांतरण कर दिया गया है, जिन्हें तुरंत अपने मूल स्थान पर वापस भेजा जाए।
7.2008 बैच के कर्मचारियों का प्रशिक्षण अवधि को कार्यकाल में अभी तक नहीं जोड़ा गया है, जिसके कारण से इस बैच के कर्मचारी अपने कनिष्ठ साथियों से भी कनिष्ठ हो गए है। इस विसंगति को दूर करने के लिए इन कर्मचारियों का भी प्रशिक्षण अवधि को कार्यकाल में शीघ्र जोड़ा जाए।
ये खबर भी पढ़ें: सेल प्रबंधन के खिलाफ 15 को काला बिल्ला लगाकर कर्मचारी करेंगे काम, 17 को सड़क पर झाम