Suchnaji

SAIL BSL के मकान का टूटा ताला, 5 पुलिस कर्मी घुसे अंदर, दबंगई का वीडियो वायरल, देखिए

SAIL BSL के मकान का टूटा ताला, 5 पुलिस कर्मी घुसे अंदर, दबंगई का वीडियो वायरल, देखिए

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट के मकान का ताला तोड़ दिया गया। 5 पुलिस कर्मी अंदर घुस गए। बीएसएल की टीम उन्हें बेदखल करने पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने वर्दी की धौंस दिखाई। अंगुली तानते हुए होश में रहने की हिदायत दी। और कहा-50 से ज्यादा मकान कब्जे में चल रहे हैं। वसूली हो रही है। हम लोग यहां रहने आए तो आप लोग आ गए।

AD DESCRIPTION

यह सब कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस की वर्दी को बदनाम करने वाली हरकत का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि पुलिस विभाग आरोपित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करेगा।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सेक्टर-3D/D/0154 के आवास का ताला तोड़ने का आरोप पुलिस कर्मियों पर ही लगा है। वीडियो में डबल स्टार वाले पुलिस अधिकारी दबंगई दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा-50 से ज्यादा कब्जेदारों की लिस्ट मैं दे रहा हूं, उसे खाली कराइए।

इस पर डीजीएम स्तर के अधिकारी ने आपत्ति दर्ज कराई। कहा-आप सबूत दीजिए, सब पर कार्रवाई होगी। कुछ समय बाद खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाले नर्म हुए। कहा-हम चार-5 लोगों को यहां रहने दीजिए। इस पर टीम ने कहा-जीएम साहब से मुलाकात कीजिए और आवंटित करा लीजिए।

चास थाना की पुलिस का केस सामने आया था

पिछले दिनों चास थाना की पुलिस का केस सामने आया था। अब एक और थाना की पुलिस पर कब्जा करने का दाग लग गया है। बीएसएल के अधिकारियों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो साक्ष्य के रूप में है। इसे सेल चेयरमैन तक भेजा जा रहा है।

वीडियो को पुलिस के आला अधिकारियों और झारखंड सरकार को भेजा जाएगा

इस वीडियो को पुलिस के आला अधिकारियों और झारखंड सरकार को भेजा जाएगा। यही वजह है कि बीएसएल में जब-जब कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस से मदद मांगी जाती है तो अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिलता है।

टाल-मटोल किया जाता है। दावा किया जा रहा है कि पुलिस सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी रिटायरमेंट और ट्रांसफर के बाद भी बीएसएल का मकान खाली नहीं कर रहे हैं। अब कब्जा करने का सिलसिला शुरू हो गया है।