Lok Sabha Election 2024: Durg लोकसभा क्षेत्र में करीब 11 लाख युवा मतदाता, एजुकेशन हब के वोटर्स का समझिए समीकरण

विधानसभा साजा (आंशिक) और बेमेतरा (आंशिक) के क्रमशः 101 और 22 मतदान केन्द्रों की सामग्री का वितरण दुर्ग के मानस भवन दुर्ग से किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। मंगलवार को लोकसभा चुनाव के अंतर्गत तीसरे चरण की वोटिंग होगी। इसमें देश के 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लेकर दुर्ग सहित कुल सात सीट पर वोट डाले जाएंगे। लेकिन आज हम आपको युवाओं की बड़ी आबादी वाले दुर्ग संसदीय क्षेत्र के बारे में बताएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : भूपेश बघेल की दस्तक, राजेंद्र साहू बोले-दे देंगे जान, अडानी के हाथों में नहीं जाने देंगे भिलाई स्टील प्लांट

दुनिया भर उत्कृष्ट स्टील निर्माण का लोहा मनवा चुके भिलाई-दुर्ग में युवाओं की बड़ी संख्या निवास करती है। यहां प्रदेश ही नहीं मध्य भारत के नामचीन कोचिंग इंस्टीट्यूट्स से लेकर नामी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की मौजूदगी के कारण बड़ी संख्या में यहां युवा वर्ग पढ़ने आता है। वहीं यहां से विधानसभा पहुंचने वाले जनप्रतिनिधि भी युवा वर्ग से ही ताल्लुख रखते है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: ड्यूटी से गायब रहने वाला Bhilai Steel Plant का श्रमिक नेता बर्खास्त, गेट पास जब्त

दुर्ग लोकसभा में आयु वर्ग के हिसाब से समझिए समीकरण

आयु वर्ग के लिहाज से वोटर्स की संख्या देखें तो 18 से 19 साल के 56 हजार तीन सौ 30 (56,330), 20 से 29 साल के वोटर्स चार लाख 60 हजार आठ सौ 52 (4,60,852), 30 से 39 साल के वोटर्स छह लाख 20 हजार पांच सौ 13 (6,20,513), 40 से 49 साल के वोटर्स चार लाख 16 हजार आठ सौ 49 (4,16,849), 50 से 59 साल के मतदाता दो लाख 94 हजार नौ सौ 45 (2,94,945), 60 से 69 साल के वोटर एक लाख 53 हजार पांच सौ 35 (1,53,535), 70 से 79 साल के 68 हजार नौ सौ 35 (68,935) और 80 आयु वर्ग से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 18 हजार चार सौ 45 (18,445) हैं।

ये खबर भी पढ़ें : BJP प्रत्याशी विजय बघेल पर तीखे सवालों का जवाब लाया BMS, BSP की संयुक्त यूनियन पर गंभीर आरोप

यहां बना केन्द्र

मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण और वापसी विधानसभा क्षेत्रवार स्थल तय किया गया है। विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण और अहिवारा के लिए गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज, दुर्ग को मतदान सामग्री वितरण केंद्र बनाया गया हैं। विधानसभा क्षेत्र पाटन, दुर्ग शहर, आंशिक विधानसभा साजा और आंशिक विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के लिए दुर्ग के मानस भवन को मतदान सामग्री वितरण केंद्र बनाया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: प्रेम प्रकाश पांडेय ने संभाला मोर्चा, विजय बघेल संग निकाली जन आशीर्वाद यात्रा

इसी तरह वैशालीनगर और भिलाई नगर विधानसभा के लिए शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग (साइंस कॉलेज, दुर्ग) को मतदान सामग्री वितरण केंद्र बनाया गया हैं। जबकि श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी में मतदान सामग्री वापसी, स्थल, मतगणना और स्ट्रांग रूम बनाया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : नेशनल टीवी शो में भी छाया SAIL Bhilai Steel Plant, वेतन समझौता, ग्रेच्युटी सीलिंग, ठेका श्रमिक, सांसद विजय बघेल के प्रतिनिधि नहीं दे सके जवाब

विधानसभा साजा (आंशिक) और बेमेतरा (आंशिक) के क्रमशः 101 और 22 मतदान केन्द्रों की सामग्री का वितरण दुर्ग के मानस भवन दुर्ग से किया जाएगा।

साथ ही वापसी श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी में होने के बाद बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी को भेज दिया जाएगा। इसका मतगणना जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा द्वारा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में उतरा बीएमएस, जोश हाई