Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने 5000 स्थानों पर एक साथ साधा नवमतदाताओं को

  • मोदी ने कहा कि यह जिम्मेदारी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी की है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशभर के 5000 स्थानों में वर्चुअल माध्यम से नवमतदाता युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज जब देश वर्ष 2047 तक विकसित भारत (Viksit India) बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, तो युवा मतदाताओं का वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी।

ये खबर भी पढ़ें : प्रबंधन बोला-SAIL हड़ताल अवैध, BSP के आला अधिकारियों की महाबैठक, CCTV कैमरे से होगी हंगामा करने वालों की पहचान

छत्तीसगढ़ भाजयुमो के कार्यसमिति सदस्य एवं रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय भी रायपुर डिग्री गर्ल्स कालेज (Raipur Degree Girls College) में आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं रायपुर सांसद सुनील सोनी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : संयुक्त यूनियन ने कहा – SAIL करप्शन रोक लेता तो एरियर रोकना नहीं पड़ता

मनीष पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश भाजयुमो के आह्वान पर आयोजित ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी आने वाले करीब 25 सालों में युवाओं पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है।

ये खबर भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हाथों NMDC को मिला अवॉर्ड

उन्होंने कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है और इन्हीं बदलावों के बीच नवमतदाता वर्ग को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। मोदी ने कहा कि यह जिम्मेदारी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी की है।

ये खबर भी पढ़ें : सुभाष चंद्र बोस जयंती 2024: नेताजी का योगदान भूला नहीं सकता समाज

उन्होंने कहा, ‘‘अगले 25 साल का कालखंड दो वजहों से बहुत अहम है। पहला, आप सभी ऐसे समय में मतदाता बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है। दूसरा, कल 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। अगले 25 साल आपके लिए भी और भारत के लिए भी दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण हैं।’’ प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा कि अगले 25 साल में उन्हें अपना और भारत दोनों का भविष्य तय करना है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant की जमीन का हो रहा सौदा, 30 हजार स्क्वायर फीट भूमि कब्जेदारों से बची, निर्माण ध्वस्त

युवाओं के लिए जरूरी है वोट देना

मनीष पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए देश के युवाओं को वोट देना जरूरी है। युवा साथियों का एक वोट और देश के विकास की दिशा, दोनों आपस में जुड़े हुए हैं। एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा, भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा, भारत में तेज सुधारों की गति को और तेज गति देगा तथा भारत में डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant ने दिया साथ, इस्कॉन ने तैयार किया बेस किचन, एनीमिया-कुपोषण होगा दूर