LTC Recovery Controversy: साढ़े 7 माह की रकम, इनकम टैक्स और तीन दिन की छुट्‌टी करें वापस

अज़मत अली, भिलाई। सेल कर्मचारियों का वेतन समझौता 18 नवंबर 2021 को हुआ। लेकिन एलटीसी की राशि एक अप्रैल 2021 से रिकवरी करने को लेकर कर्मचारियों ने सवाल उठाए। उलझाऊ मामले को हल करने के लिए सेल प्रबंधन भी फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। यही वजह है कि रिकवरी की बात को घोषित करने वाला प्रबंधन अब तक यह नहीं कर सका कि एक अप्रैल से 18 नवंबर तक की राशि को एक साथ ली जाए या इसे भी किस्तों में बांट दिया जाए। इस पर फैसला होना बाकी है। किसी दिन भी आधारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
एनजेसीएस यूनियन के सदस्य व इंटक के वरिष्ठ नेता वंश बहादुर सिंह का कहना है कि प्रबंधन कर्मचारियों की मांग को नजरअंदाज नहीं कर सकता। 18 नवंबर से वेतन समझौता लागू हुआ है, इसलिए एक अप्रैल से कटौती को कोई स्वीकार नहीं करेगा। एक अप्रैल से 18 नवंबर के बीच यानी करीब साढ़े माह की राशि को वापस करें। इनकम टैक्स के मद में काटी राशि के साथ ही एलटीसी के लिए ली गई छुटि्टयों को भी वापस करें। कर्मचारियों ने एलटीसी के लिए छुट्‌टी लिया था।

रिटायरमेंट के समय एकमुश्त काटी जा रही राशि

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों से एलटीसी-एलटीए की राशि कटौती शुरू हो चुकी है। राउरकेला स्टील प्लांट में कटौती शुरू कर दी गई है, जबकि सेल की अन्य इकाइयों में अलगे महीने से कटौती की तैयारी है। फिलहाल, जो कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, उनसे एकमुश्त राशि वापस ली जा रही है।

हर माह 43 हजार तक की रिकवरी फाइनल पेमेंट के समय ही कर ली जा रही है, ताकि किसी तरह का कोई बकाया न रह जाए। खास यह कि एलटीसी पर काटे गए इनकम टैक्स की राशि को भी प्रबंधन वापस कर रहा है। इसलिए अगले महीने से किस्तों में होने वाली कटौती पर इनकम टैक्स की राशि भी वापस की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC ने आयरन ओर प्रोडक्शन का तोड़ा रिकॉर्ड, 14.3% की लगाई छलांग

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की राशि वापसी के समय कर्मचारियों को फायदा ही होगा। हॉयर स्लैब का सीधेतौर पर फायदा मिलेगा। जिस समय टैक्स काटा गया था, उस वक्त के स्लैब और वर्तमान में अंतर है। इसका फायदा कर्मचारियों को मिलेगा। भिलाई स्टील प्लांट सहित अन्य इकाइयों में इंस्टॉलमेंट में कटौती शुरू होगी। कर्मचारियों से हर माह रिकवरी की जाएगी ताकि उन पर एक साथ आर्थिक बोझ न पड़े।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: डीजीएम मैकेनिकल रमेश सस्पेंड, जांच के बाद पुलिस करेगी एफआइआर, मजदूर की पत्नी को मिला अनुकंपा नियुक्ति पत्र

बता दें कि सेल के वेतन समझौता में एलटीसी आदि को पर्क्स में समाहित कर दिया गया है। श्रमिक नेताओं का कहना है कि पर्क्स की राशि अदा कर दी गई है। इस वजह से पूर्व में दी गई राशि को वापस लिया जा रहा है। कर्मचारी को एक साथ पर्क्स और एलटीसी का भुगतान नहीं किया जा सकता है। यही वहह है कि एलटीसी की राशि की रिकवरी की जा रही है।

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!