सेल कर्मचारियों को मिल्टन का स्टील लंच बॉक्स और चाय-कॉफी का जग दे रहा प्रबंधन
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम का गिफ्ट बांटा जा रहा है। बकाया गिफ्ट को विभागवार भेंट किया जा रहा है। अधिकारी खुद एक-एक कर्मचारियों को उपहार सौंप रहे हैं। यूटिलिटी जोन का प्रमुख विभाग पीएलईएम में नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशन गिफ्ट विभाग के एचओडी एम.वेंकटेश बाबू (जनरल मैनेजर) के द्वारा पुरस्कार देकर शुरुआत की गई।
ज्ञात हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के द्वारा कर्मचारियों के बेहतर उत्पादन प्रदर्शन के कारण नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशनल गिफ्ट की शुरुआत की गई है, जिसके तहत विभागीय सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप गिफ्ट दिए जा रहे हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र के यूटिलिटी जोन के अंतर्गत आने वाले विभाग एससीडब्ल्यूई, ऑक्सीजन प्लांट-2, कंप्रेस्ड एयर स्टेशन एवं प्रोपेन प्लांट में भी इस प्रोत्साहन गिफ्ट को विभाग प्रमुख के द्वारा बांटा गया। जिसके तहत मिल्टन कंपनी का चार पीस का स्टील लंच बॉक्स सेट एवं चाय-कॉफी स्टील जग दिया गया।

इस अवसर पर इस्पात श्रमिक मंच यूनियन के महासचिव राजेश अग्रवाल ने मंच यूनियन के तरफ से समस्त विभाग के कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कर्मचारियों को विभागीय स्तर पर इस प्रकार के प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए इस्पात श्रमिक मंच यूनियन प्रयत्न करेगी। बता दें कि बीएसपी के अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों को उपहार भेंट किए जा रहे हैं। उपहार का चयन कमेटी द्वारा तय किया जाता है। कमेटी में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सदस्य होते हैं। आपसी सहमति बनने के बाद उपहार की खरीदी की जाती है ताकि किसी तरह का विवाद न हो सके।