भिलाई टाउनशिप में दुकान बनाकर कर्मचारियों के बेरोजगार बच्चों को प्रबंधन करेगा आवंटित!
बीएसपी के खाली जगहों पर दुकान बनाकर कर्मचारियों के बेरोजगार बच्चों के लिए 50% दुकान आवंटित करने की मांग।
सूचनाजी न्यूज, भिलाइ। बीएसपी कर्मचारियों के आवास संबंधित समस्याओं को लेकर स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के प्रतिनिधिमंडल की बैठक मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन यूके झा के साथ हुई। टाउनशिप से जुड़े समस्याओं पर चर्चा की गई। इंटक यूनियन ने मांग की है कि सेक्टर-6 एवं अन्य खाली जगह पर दुकान बनाकर 50% दुकानों को बीएसपी कर्मचारियों के बेरोजगार बच्चों के लिए आवंटित की जाए। जहां पर भी दुकान आवंटित होती है। वहां बीएसपी कर्मचारियों के लिए 50% आरक्षित किया जाए।
मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन यूके झा ने अधिकतर मांग पर सहमति जताते हुए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है और कुछ मांगों को उच्च प्रबंधन से चर्चा कर पूर्ण किया जाएगा। बैठक में टाउनशिप प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक संजय शर्मा एवं महाप्रबंधक केसी त्रिपाठी और इंटक यूनियन की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष पीयूषकर, महासचिव एसके बघेल, अतिरिक्त महासचिव संजय साहू, उप महासचिव विपिन बिहारी मिश्रा, वरिष्ठ सचिव रविंद्र नाथ, सचिव राम मूर्ति उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट की ‘दुर्गा’ ने हॉट मेटल प्रोडक्शन में रचा कीर्तिमान
बरसात के पूर्व ज्यादा से ज्यादा आवासों का टार फेल्टिंग किया जाए, और ये भी
-टाउनशिप के अंदर अवैध कब्जे को हटाने में और तेजी लाई जाए। इसमें कर्मचारी यूनियन का पूरा सहयोग मिलेगा।
-भिलाई क्लब एवं स्टील क्लब में अधिकारियों की तर्ज पर कर्मचारियों को भी सदस्यता दी जाए।
-सेक्टर-8 हायर सेकेंडरी स्कूल को मंगल भवन बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।
-सेक्टर-6 के गेस्ट हाउस को कर्मचारियों के मांगलिक का कार्य के लिए उपलब्ध कराया जाए।
-650 वर्ग फीट के आवासों को जल्द लाइसेंस की प्रक्रिया में लाया जाए।
-1200 वर्ग फीट तक के आवास को डीग्रेड करके कर्मचारियों को आवंटित किया जाए।
-सेक्टर-6 एवं सेक्टर-9 में कर्मचारियों के बच्चों के लिए बन रहे मॉडल स्कूल की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए एवं पूर्ण डिजिटल ब्लैक बोर्ड सहित अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त बनाई जाए।
-टाउनशिप के कर्मचारियों के लिए नई प्रमोशन पॉलिसी एनईपीपी, जल्द लागू की जाए, जिससे कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।
-टाउनशिप के बैक लाइन में हो रहे सफाई में और तेजी लाई जाए।
-सेक्टर-6, सेक्टर-7 और सेक्टर-8 के जर्जर आवासों को जल्द तोड़ा जाए।
-400 वर्ग फीट के दो आवासों को जोड़कर एक आवास बनाया जाए। उसमें सभी जगह टाइल्स लगाया जाए।
-लाइसेंस में दिए जा रहे 200 वर्ग फीट आवास के लाइसेंस फीस को 5 लाख से कम कर 2.5लाख किया जाए।
वेलकम स्कीम में बाथरूम, टॉयलेट, किचन संग सभी रूम में लगेंगे टाइल्स
इंटक नेताओं को अधिकारियों ने जानकारी दी कि बीएसपी के आवासों में वेलकम स्कीम के अनुसार टॉयलेट, किचन बाथरूम के साथ-साथ सभी कमरों में टाइल्स लगाया जाएगा। इसके लिए सभी सेक्टरों को एक-एक करोड़ का बजट दिया गया है, जिससे कि कर्मचारियों का आवास और बेहतर हो सकेगा।
इंटक ने ये भी मांग की
इंटक यूनियन की मांग पर बीडब्ल्यूसीसीएस की दुकानों एवं आवासों को बीएसपी के कब्जे में लेकर लोगों को आवंटित किया जाए। 400 वर्ग फीट के दो आवासों को जोड़कर एक आवास बनाया जाएगा। बीएसपी कर्मचारियों को मिलने वाले आवास मरम्मत भत्ता को बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया जाए। पंप हाउस एवं मेंटेनेंस ऑफिस में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाए।