Suchnaji

Mega Placement: ITI, डिप्लोमाधारियों के लिए 831 से अधिक पदों पर 2 सितंबर को भिलाई में प्लेसमेंट ड्राइव

Mega Placement: ITI, डिप्लोमाधारियों के लिए 831 से अधिक पदों पर 2 सितंबर को भिलाई में प्लेसमेंट ड्राइव
  • इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट कैंप ड्राइव में उपस्थित हो सकते हैं।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग (District Employment and Self Employment Guidance Center Durg) द्वारा सृजन  रोजगार (Job) अंतर्गत जिले में आईटीआई (ITI) एवं डिप्लोमाधारी आवेदकों के लिए नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष मेगा प्लेसमेंट का आयोजन समय किया जा रहा है। 2 सितम्बर को संजय रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (Sanjay Rungta Engineering College) कोहका भिलाई में प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल के करीबियों के घर पर ED का छापा, कांग्रेसियों ने ईडी को भिलाई में घेरा, नारेबाजी जारी, देखिए वीडियो , मुख्यमंत्री ने पीएम-गृहमंत्री पर कटाक्ष करते किया ट्वीट

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

विशेष मेगा प्लेसमेंट (Mega Placement) में नियोजक टाटा मोटर (Tata Motor) ( एचपी क्वेस का. लिमि.), बजाज मोटर (Bajaj Motor) , एसकेएचवाय टेक प्रा.लि. (SKHY Tech Private Limited), एडविक हाई टेक प्रा.लि., स्टील इंफ्रा साल्यूशंस प्रा.लि., पॉलीरब कूपर स्टेंडर्ड एफटीएस प्रा.लि., रोंच पॉलीमर्स प्रा.लि., सिम्प्लेक्स कास्टिंग, भिलाई आयरन एण्ड स्टील प्रोसेसिंग का. प्रा.लि., कोठारी इंजीनियरिंग वर्क, न्यू एलेनबेरी वर्क्स, डोज्को इंडिया प्रा.लि., भवानी एण्ड कंपनी एवं जेएनएस इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के लिए 831 से अधिक पद रिक्त हैं।  

ये खबर भी पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज: भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, कर्मचारी की बाइक ट्रक के नीचे, जख्मी

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट कैंप ड्राइव (Placement Camp Drive) में उपस्थित हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL खदान वेज रिवीजन: मजदूरों को 35 हजार के बजाय अब मिलेगा 46 हजार वेतन, 2020 से ढाई लाख एरियर भी

प्लेसमेंट  ड्राइव (Placement Drive) के संबंध में जानकारी के लिए मॉडल कॅरियर सेंटर, दुर्ग के फेसबुक पेज पर लॉगिन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने हेतु फेसबुक पेज पर दिये गये गुगल लिंक  bit.ly/placementcampregistration पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।

इधर-आंगनबाड़ी सहायिका पद पर 7 सितम्बर तक करें आवेदन

दुर्ग। जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण द्वारा ग्राम पंचायत कुटेलाभाटा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 के लिए आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। परियोजना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इच्छुक आवेदिकाएं आवश्यक दस्तावेजों के साथ 07 सितम्बर 2023 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण में आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत एवं परियोजना कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : BSP मजदूरों से 3 से 4 हजार रुपए हर माह की वसूली, पैसा न देने पर गेट पास होता है जब्त, अब शिकायत कलेक्टर और एसपी से