मर्चेंट मिल के कार्मिकों को मिला 4350 रुपए का बर्तनों का सेट, कहा-सेल का पैसा सेल के घरों में जा रहा…

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मर्चेंट मिल के सभी कर्मियों एवं अधिकारियों को नॉन फाइनेंसियल अवॉर्ड स्कीम के अंतर्गत सेलम स्टील का डिनर सेट उपहार में दिया गया है। जिसमें 20 प्रकार के बर्तन शामिल है। इसकी कीमत 4350 रुपए बताई जा रही है। कर्मचारी एवं अधिकारी इस प्रकार के उपहार पाकर प्रफुल्लित एवं उत्साहित हैं। कर्मियों का कहना है कि इस प्रकार की स्कीम चलती रहनी चाहिए, जिससे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के मनोबल में वृद्धि होती है। जिसका सीधा प्रभाव उत्पादन एवं उत्पादकता पर पड़ता है।

ये खबर भी पढ़ें: आयकर विभाग ने रायपुर, भिलाई, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, सूरजपुर में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की, कोयले से जुड़ा 200 करोड़ का कनेक्शन

कर्मियों का यह भी कहना है कि मर्चेंट मिल को उत्पादन का जो लक्ष्य दिया गया थाद्ध पूरी सुरक्षा के साथ-साथ हमने मिलकर उससे ज्यादा उत्पादन करके दिखाया है। कर्मियों के बीच चर्चा में में यह बात सामने आई कि सेलम स्टील का उत्पाद लेने से सेल का पैसा सेल में ही रहेगा, जिससे सेल को ही लाभ होगा तथा किसी पर आरोप लगने की संभावना नहीं रहेगी। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मर्चेंट मिल के महाप्रबंधक राजेश दलाल, सुशील हरिरमानी, सहायक महाप्रबंधक संजय दीक्षित के साथ-साथ कई वरिष्ठ कर्मचारी भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Ram Vilas Paswan Jayanti: कोई लौटा दो रामविलास…सेल कर्मियों को उन्हीं से आस

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!