Suchnaji

विधायक देवेंद्र यादव की विश्वास यात्रा पहुंची सेक्टर-2 व 6, भाजपा के कद्दावर कार्यकर्ता बन गए कांग्रेसी

विधायक देवेंद्र यादव की विश्वास यात्रा पहुंची सेक्टर-2 व 6, भाजपा के कद्दावर कार्यकर्ता बन गए कांग्रेसी
  • विधायक देवेंद्र यादव ने कहा जनता को भूपेश पर भरोसा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर सीट (Bhilai Nagar Seat) से कांग्रेस के दमदार प्रत्याशी विधायक देवेंद्र यादव ने सेक्टर 2 और सेक्टर 6 में विश्वास यात्रा पर निकले। विश्वास यात्रा के दौरान वे दोनों सेक्टर की हर गली, हर घर में गए।

भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन के कार्मिकों ने किया बेहतरीन काम, मिला इनाम

AD DESCRIPTION

प्रत्येक परिवार से मिले और उनका हालचाल जाना। इस दौरान विधायक  को सेक्टर 2 और सेक्टर 6 की जनता का भरपूर सहयोग, प्रेम और आर्शीवाद मिला।

Bokaro Steel Plant की टीम ने चीन में फहराया जीत का पताका

विधायक के विश्वास यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। जब देवेंद्र यादव सेक्टर में पहुंचे तो लोगों का भीड़ अपने आप ही उमड़ आई। लोगों ने उनका  पूरा समर्थन किया और नारे लगाए भूपेश है तो भरोसा है देवेंद्र है तो विश्वास है।

SAIL कर्मचारी पदनाम को लेकर होते रहे बदनाम, अपनाइए कलस्टर वाइज Designation का ये फॉर्मूला

जनता ने देवेंद्र यादव पर पूरा विश्वास जताया। इस दौरान विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा था कर के दिखाया। हमने कहा था हर परिवार का राशन कार्ड बनेगा। हर घर में शुद्धा पानी देंगे। सभी को पट्‌टा मिलेगा। टाउनशिप में क्रिकेट, फुटबॉल, बॉलीबॉल जैसे कई खेल मैदान बनाएं गए।

SAIL बोनस पर Durgapur Steel Plant में बड़ा बवाल, ED पीएंडए का घेराव

महिलाओं को सशक्त बनाने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने महिलाओं के लिए प्रदेश का दूसरा और सबसे बड़ा गार्मेँट फैक्ट्री बनाया जा रहा है। जहां 5 हजार से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा। महिला समूह को सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत बनाया गया। उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए गए।

EPS 95 उच्च पेंशन: CPF खाते से अब NRL के जरिए नहीं जाएगा EPFO को पैसा, बड़ी जीत

स्वामी आत्मानंद स्कूल और हाईटेक लाइब्रेरी

अब से 5 साल पहले खुर्सीपार छावनी में विधायक झांकने तक नहीं जाते थे। गंदगी फैले रहती थी। लेकिन आज छावनी और खुर्सीपार का पूरा क्षेत्र पूरे वार्ड डेवलप हो गए है। हर वार्ड में सड़क, नाली, बिजली, पानी से लेकर सफाई, तालाब, वार्डों के चौक-चौराहो का सौंदर्यीकरण कर दिया गया है।

Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट: मालगाड़ी की चपेट में आई NSPCL में तैनात CISF इंस्पेक्टर की कार

बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर, तालाब, लक्ष्मण तालाब, दर्री तालाब, श्रीराम चौक का सौंदर्यीकरण किया है। इसके अलावा सबसे खास युवाओं के लिए जिले की सबसे हाईटेक लाइब्रेरी बनाई गई है। जहां बच्चों को पढ़ने के लिए सभी तरह की कीताबे ऑनलाइन और ऑफलाइन फ्री में उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Elections: भिलाई-दुर्ग तैयार, आ गया लोकतंत्र का त्योहार, सबने लिया सेल्फी अबकी बार

आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) बनने से लेकर रेलवे, बैंक, शिक्षक, प्रोफेसर हर तरह के जॉब में अपना कॅरियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह लाइब्रेरी सबसे बड़ी सहायक है।

 ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के इन विभागों ने अक्टूबर में दनादन बनाया रिकॉर्ड, BRM ने एक लाख टन का आंकड़ा किया पार

भाजपा के भ्रष्टाचार से परेशान नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा

सेक्टर 6 विश्वास यात्रा के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सम्मानित जन नेता एम रामचंद्रन उर्फ रामा राव अपने साथियों के साथ कांग्रेस परिवार में प्रवेश किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Assembly election 2023 : Good News, सिर्फ 26 दिन में बन गए 32 हजार नए वोटर्स, महिलाओं के नाम ये रिकॉर्ड