दुर्गापुर स्टील प्लांट के 250 से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्करों को लगा बूस्टर डोज
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। हिंद मजदूर सभा के सहयोग से बूस्टर डोज कैंप रविवार को लगाया गया। करीब 250 से ज्यादा कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाया गया है। लायंस क्लब दुर्गापुर स्टील सिटी और एचएमएस के संयोजन में 33 नंबर विद्यासागर एवेन्यू स्थित यूनियन कार्यालय में कैंप लगाया गया था।

महासचिव सुशांत रक्षित ने बताया कि सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए एचएमएस ने कोरोना से बचाव के लिए अभियान चलाया है। कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगावाया जा रहा है ताकि वे कोरोना से बचाया जा सके। फ्रंट लाइन वर्करों पर फोकस किया गया है। शिविर के दौरान लायंस क्लब के डीजी अरुण दत्ता चौधरी, एचएमएस के अध्यक्ष तापस रॉय, उपाध्यक्ष सरबरी घोष, कोषाध्यक्ष परितोष मंडल, आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी अरुप दास, असिस्टेंट सेक्रेटरी सुपर्णा चौधरी, सेक्रेटरी गौतम चटर्जी, असिस्टेंट सेक्रेटरी सौरव दास अधिकारी, कंचन मुहंतों के अलावा बीएमएस के ऑल इंडिया वाइस प्रेसिडेंट अरुण राय भी मौजूद रहे।