एक दर्जन से ज्यादा चोरों ने स्कूल पर बोला धावा, आप जागते रहिए, क्योंकि पुलिस सो रही…
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में चोरों का आतंक बढ़ चुका है। लगाम लगाने का दावा करने वाली पुलिस की ढिलाई अब भारी पड़ती जा रही है। चोरों के निशाने पर भिलाई टाउनशिप के स्कूल, खेल ग्राउंड और सड़कों पर लगी रेलिंग है। कहीं दिनदहाड़े तो कहीं शाम ढलते ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। फिलहाल, सेक्टर-4 व आसपास का एरिया चोरों का ठिकाना बना हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: कई सहकारी समितियों से आप ले सकते हैं एक साथ लोन, जानिए सही तरीका
शुक्रवार रात करीब 9 बजे जब बारिश शुरू हुई तो चोर सक्रिय हो गए। सीनियर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर-4 पर करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरों ने हमला बोल दिया। बारिश का फायदा उठाते हुए दीवार की रेलिंग को ही तोड़ दिया। चार रेलिंग को तोड़कर वह बाहर निकल रहे थे। सड़क के बजाय खेल मैदान के रास्ते चोर लोहे की रेलिंग उठाकर जा रहे थे, तभी गार्ड की नजर पड़ गई। टार्च मारते हुए दौड़ाया। शोर-शराबा होते ही वहां से सभी चोर फरार हो गए। स्कूल के गार्ड ने तत्काल सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के संचालक को जानकारी दी। चंद मिनटों में ही सिक्योरिटी गार्ड टार्गेट के आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

डायल-112 पर कॉल किया गया। मौके पर पुलिस पहुंची। कुछ देर ठहरने के बाद वह भी दिन में देखते हैं बोलकर रवाना हो गई। सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मचारी बारी-बारी से सभी रेलिंग को मैदान से उठाकर स्कूल में ले आए। कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई हम सबके लिए भारी पड़ रही है। लिखित में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है। सेक्टर-6 एरिया में लिखि में शिकायत किया था, वहां आवेदन तक हाथ में नहीं लिए। टेबल पर रख लिए थे। पुलिस का यह रवैया चोरों के लिए मुफीद साबित हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: क्रेडिट सोसाइटी के आप भी बन सकते हैं मालिए, बस करना होगा ये काम
बता दें कि पिछले महीने बीएसपी के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में चोरी की वारदात हुई थी। रेलिंग को तोड़कर चोर बोलेरो से उठाकर फरार होने वाले थे। यहां भी गार्ड की सक्रियता से कुछ रेलिंग बच गई थी, जबकि कुछ गाड़ी में लोड की जा चुकी थी। इस वजह से वह नहीं बच सकी। स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से लगातार चोरी की वारदात की जानकारी सामने आ रही है। इसी तरह सेक्टर-7 में बीएसपी कर्मचारी के एक आवास का गेट तक चोर उखाड़ ले गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई से लेह और लद्दाख तक पर्यावरण-जल संरक्षण का मंत्र देंगे सेल के चार कर्मचारी