Suchnaji

विधायक देवेंद्र यादव को माताओं ने लगाए विजय तिलक, बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र और दिया आशीर्वाद

विधायक देवेंद्र यादव को माताओं ने लगाए विजय तिलक, बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र और दिया आशीर्वाद
  • विधायक बोले-झूठे और फरेबी, गरीबों का मकान तोड़ कर गंदी राजनीति करने वालों से सबको बचना है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर विधायक और भिलाई नगर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी विधायक देवेंद्र यादव ने न्यू खुर्सीपार वार्ड 47 और छावनी वार्ड 40 शहीद चुम्मन यादव वार्ड में विश्वास यात्रा निकाली। जहां उनकी यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। बड़े बुजुर्ग, माताएं-बहनें और हजारों की संख्या में युवा व बच्चे भी शामिल हुए। कई जगह पर विधायक का लोगों ने स्वागत किया। पुष्प अर्पित किए।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : CG Elections 2023: Bhilai की गलियों को नाप रहे पांडेयजी, माहौल देख बोले-भाजपा आवत हे

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस दौरान वार्ड में माताओं ने विधायक की आरती उतार कर उन्हें विजय तिलक लगाकर चुनाव जीतने का आशीर्वाद दिया। वहीं, दूसरी ओर वार्ड की बहनों ने अपने विधायक भाई के हाथ में रक्षा सूत्र बांध और उनके जीत का पूरा विश्वास दिलाया।

ये खबर भी पढ़ें : Congress की बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करेगी  INTUC, राष्ट्रीय फरमान जारी

विधायक ने माताओं और बड़ी बहनों को प्रमाण कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान वार्ड की माताओं और बहनों ने ही कहा कि आप ने हम महिलाओं के हित और विकास केलिए जो काम किया है। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। आप ने महिलाओं को महिला समूह के माध्यम से स्व रोजगार देकर सशक्त बनाया, आत्मनिर्भर बनाया।

ये खबर भी पढ़ें : मोदीजी का भाषण और भाजपा की किरकिरी कर गया किसान सभा, धान से नान तक का दिखाया आईना

अभी खुर्सीपार में प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा गार्मेंट फैक्ट्री खोल रहे हैं। जहां सैकड़ों महिलाओं को रोजगार मिलेगा। हर परिवार की महिला मुखिया के नाम से हर परिवार का राशन कार्ड बनवाया। पानी के लिए बड़ी समस्या थी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: प्लेट मिल ने अक्टूबर में लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

पानी टंकी से घर-घर पानी पहुंचाया। महिलाआं की सुरक्षा के लिए खुर्सीपार जैसे वार्ड में जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती थी, वहां सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। कानून व्यवस्था को मजबूत किए है। बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए हाईटेक लाइब्रेरी खोल दिए।

ये खबर भी पढ़ें : CII Manufacturing Quiz: सेल BSP के मैनेजर ऐमन अली और Bokaro Steel Plant के राहुल रंजन की टीम ने जीता फर्स्ट अवॉर्ड

खेल मैदान, उद्यान, तालाबों का सौंदर्यीकरण, सड़क, नाली, बिजली आदि सभी सुविधाएं दिए है। महिलाओं ने कहा कि आप ने हमारे लिए इतना सब किया है तो हम सब महिलाएं भी आप के साथ है और हमें हमारे भाई हमारा बेटा देवेंद्र यादव पर पूरा विश्वास है।

ये खबर भी पढ़ें : कांग्रेस की योजनाओं को भाजपा ने किया कॉपी, संकल्प पत्र में किया पेस्ट, विधायक देवेंद्र ने ये भी कहा…

खुर्सीपार, छावनी की जनता के हित और विकास के लिए, बच्चों के बेहतर कॅरियर, महिलाओं के सम्मान के लिए कांग्रेस को ही वोट देंगे और देवेंद्र यादव को ही दोबारा अपने क्षेत्र का विधायक बनाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : CG Elections 2023: एग्जिट पोल का प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशन व प्रसारण पर बैन

आप सबको प्रेम और आशीर्वाद ही मेरी असली पूंजी

इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि आप सभी का प्रेम और विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी असली पूंजी है। आप सब ने मुझे जो आशीर्वाद दिया, इस काबिल बनाया कि मैं आप सब की सेवा कर सकूं।

ये खबर भी पढ़ें : मारूफ आलम बने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी

पहले भी मैं आप सब को तहे दिल से पूरी सिद्दत और इमानदारी से भिलाई की भलाई और महिलाओं के आत्मसम्मान, यहां के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम किया।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections 2023: भिलाई के वोटरों को जागरूक करने BSP OA ने खिलाई कसम

आत्मानंद स्कूल से लेकर कॉलेज, लाइब्रेरी, खेल मैदान बनाएं। आगे भी आप सब के आशीर्वाद से सेवा करता रहूंगा और हम सब मिलकर भिलाई को खुशहाल और समृद्ध बनाएं। झूठे और फरेबी, गरीबों का मकान तोड़ कर गंदी राजनीति करने वालों से सबको बचना है।