National Javelin Day 2025: भिलाई में 7 अगस्त को भाला फेंक प्रतियोगिता, नीरज चोपड़ा जैसा दिखेगा हौसला

National Javelin Day 2025 Javelin throw competition on 7th August in Bhilai courage will be seen like Neeraj Chopra
अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20 बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गों का जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस (National Javelin Day 2025) पर भिलाई में खास आयोजन होने जा रहा है। भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि की याद में भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी एथलेटिक क्लब की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।

7 अगस्त को National Javelin Day है। खास यह है कि इसी दिन 2021 में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक जीता था। इसी उपलक्ष्य में जैवलिन डे मनाया जाता है।

भिलाई में होने वाली प्रतियोगिता के लिए इंडियन कॉफी हाउस में बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह तथा उपाध्यक्ष बीएसपी एथलेटिक क्लब की अध्यक्षता में ओलंपियन नीरज चोपड़ा के नाम से 7 अगस्त 2025 को जैवलिन डे का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

जिला एथलेटिक एसोसिएशन दुर्ग के तत्वाधान में आयोजन होगा। सभी सदस्यों के द्वारा एक मत से निर्णय लिया गया कि अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20 बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गों का जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन दुर्गा के सचिव जी रवि राजा के मुताबिक सभा में जिला एथलेटिक एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील नायर, उपाध्यक्ष दामोदरन, बीएसपी एथलेटिक क्लब के सचिव अनिरुद्ध, दीपक पटेल, शिवकुमार भंडारी, सुरेश पूसारिया, ज्ञान सिंह, मेजर सिंह, विनोद नायर, जयप्रकाश, हरभजन सिंह, उमेश निर्मलकर, बालक दास, विद्या सिंह, कामेश, मनीष, चंदन, किशन, पायल, हिना, कल्पना, स्वामी दुर्ग जिला ब्लॉक सहायक खेल संचालक, कविता, कीर्ति, महावीर, सूरज उपस्थित रहे।